रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. बीच सड़क पर युवक की स्कूटी ऑटो से टकरा गई थी. उसने तैश में आकर पत्थर उठा लिया और ऑटो वाले से बहस करने लगा. लोगों ने जब बीच बचाव की कोशिश की, तो खुद को डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बताकर धौंस जमाने लगा. इसी दौरान वीडियो बनाकर किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब युवक के खिलाफ मौदहापारा थाना पुलिस आगे कार्रवाई की जा रही है
क्या है मामला: मामला राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. जहां स्कूटी और ऑटो की मामूली टक्कर हो गई थी. इसी बात को लेकर स्कूटी सवार शख्स ने ऑटो ड्राइवर से विवाद शुरू कर दिया. स्कूटी सवार ने खुद को डीएसपी का बेटा बताते हुए ऑटो चालक से मारपीट भी की है. उसके ऑटो पर पत्थर से भी हमला करने की कोशिश की. ऑटो में इस दौरान 2 महिला पैसेंजर भी बैठीं थी, उन्हें चोट भी लग सकती थी. विवाद की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना और पिता के DSP होने का झूठा रौब दिखाने लगा.
यह भी पढ़ें: Raipur: डीडीएलजे की तर्ज पर बनी छॉलीवुड फिल्म 'मैं तोर दीवाना तैं मोर दीवानी'
क्या कहते हैं अफसर: सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि "मामूली विवाद में खुद को डीएसपी का बेटा बताकर धौंस दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक डीएसपी का नहीं बल्कि महिला आरक्षक का बेटा है, उसका नाम आशुतोष सिंह है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है."