रायपुर: देश के दो बड़े स्वास्थ्य योजनाओं में बदलाव किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत की खबर पर मुहर लगाते हुए बताया कि सरकार ने योजना शुरू की है ताकि सरकारी अस्पतालों की आर्थिक स्थिति सुधर सके. साथ ही जो पैसे निजी अस्पतालों में जा रहे थे, जो गड़बड़ियां सामने आ रही थीं उन सभी को इससे कंट्रोल किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में और प्रबंधन की कई कमियां हैं, जिसे सुधारा जाएगा. साथ ही मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी.