ETV Bharat / state

बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - raipur news

बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन बस चालक के समझदारी से यह सड़क हादसा होते-होते बच गया और  जानमाल का भी नकुसान नहीं हुआ.

Major accident averted due to the understanding of bus driver
बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:31 PM IST

रायपुर: राजधानी के फाफाडीह वॉल्टियर गेट के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टला गया. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन बस चालक के समझदारी से यह सड़क हादसा होते-होते बच गया और जानमाल का भी नकुसान नहीं हुआ.

बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया और बस नीचे की तरफ धुलने लगी. उस समय बस में कोई सवार नहीं था और बस खमतराई से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी. बस ड्राइवर बड़े ही सूझबूझ से बस को उल्टे तरफ ले गया और बस को एक बाइक में जाकर भिड़ा दिया, जिसके कारण बस वहीं की वहीं रुक गई. बता दें कि वॉल्टियर गेट के पास एक बड़ा फल मार्केट भी सुबह से ही सज जाता है ड्राइवर की सूझबूझ के कारण इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

रायपुर: राजधानी के फाफाडीह वॉल्टियर गेट के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टला गया. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन बस चालक के समझदारी से यह सड़क हादसा होते-होते बच गया और जानमाल का भी नकुसान नहीं हुआ.

बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया और बस नीचे की तरफ धुलने लगी. उस समय बस में कोई सवार नहीं था और बस खमतराई से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी. बस ड्राइवर बड़े ही सूझबूझ से बस को उल्टे तरफ ले गया और बस को एक बाइक में जाकर भिड़ा दिया, जिसके कारण बस वहीं की वहीं रुक गई. बता दें कि वॉल्टियर गेट के पास एक बड़ा फल मार्केट भी सुबह से ही सज जाता है ड्राइवर की सूझबूझ के कारण इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

Intro:राजधानी रायपुर के फाफाडीह वॉल्टियर गेट पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टला दरअसल ट्रैन क्रॉस होने की वजह से वॉल्टियर गेट बंद था और खमतराई से फाफाडीह जाने वाले तरफ काफी भीड़ लगी हुई थी तभी एक बस का ब्रेक फेल हो गया और बस नीचे की तरफ धुलने लगी उस समय बस में कोई सवार नहीं था और बस खमतराई से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी बस ड्राइवर ने बड़े ही सूझबूझ से बस को उल्टे तरफ काटा और बस को एक खाली बाइक मैं जाकर भिड़ा दिया जिसके कारण बस वही की वही रुक गई बता दें कि वॉल्टियर गेट के पास एक बड़ा फल मार्केट भी सुबह से ही सज जाता है ड्राइवर की सूझबूझ के कारण इस घटना में किसी की चोट नहीं आई है जिस गाड़ी से टकराकर बस रुकी उस गाड़ी के बस के नीचे बुरी तरह बाद गयी थी।



Body:
गाड़ी मालिक ने बताया कि वह नगर निगम में काम करता है और रोज सुबह की तरह आज भी गाड़ी वॉल्टियर गेट के पास लगाकर व सफाई के काम पर गया था जिसके बाद उसे कॉल आया कि उसके गाड़ी को किसी बस ने कुचल दिया है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और देखा कि बस के पिछले टायर के नीचे उसकी गाड़ी दबी हुई है जिसके बाद उसने बस ड्राइवर से बात कर बस मालिक को बुलाया और अभी बस मालिक से उसकी बात चल रही है।

बस ड्राइवर ने बताया कि सुबह वह खमतराई से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था वॉल्टियर गेट का फाटक गिरा हुआ था और व
बस वह रुका हुआ था तभी अचानक उसके बस का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी पीछे की तरफ जाने लगी तभी उसने बड़ी सुजभुज से बस को साइड में मोड़ा और खड़ी गाड़ी के तरफ ले गया जिससे बस खड़ी गाड़ी में टकराकर और बस वहीं की वहीं रुक गई।




Conclusion:फल दुकानदारों ने बताया कि सुबह रोज नगर निगम कर्मचारी वहां गाड़ी रखा करता था और आज भी रखा था तभी एक बस धुलते हुए आई और गाड़ी से जा टकराई जिससे बस वही की वही रुक गई दुकानदारों ने बताया कि बस ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से बस को मोड़ा जिससे कई लोगों का जानमाल का नुकसान होते होते बच गया।


बाइट :- पंकज सोनकर फल दुकानदार भूरा शर्ट
बाइट :- विष्णु सिंह बस ड्राइवर काला जैकेट
बाइट :- ईश्वर सागर बाइक मालिक लाल शर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.