रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है. बड़े अपराधों की गुत्थी सुलझाने की बात तो दूर, चोरों पर लगाम कसने में ही पुलिस फेल हो गई है. शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं, जहां चोरी न हो हो रही हो. अब तक चोरों ने सुने मकानों और ज्वेलर्स दुकानों पर धावा बोल रहे थे, लेकिन अब शोरूम में भी सेंधमारी शुरू कर दी है. ताजा चोरी के मामले में चोर आमानाका थाना क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम (Mahindra showroom in Raipur) के कैश काउंटर से 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस के साथ साइबर की टीम जांच में जुट गई है.
पूर्व विधायक के बेटे का है शो-रूम
जानकारी के मुताबिक जिस शोरूम में चोरों ने धावा बोला है, वह कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया (Former MLA Rajkamal Singhania) के बेटे मनीष सिंघानिया का है. चोरी की यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. इसमें अज्ञात चोरों ने बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे. उसके बाद स्लाइडर वाली खिड़की को खोलकर शोरूम में घुसे और कैश काउंटर में रखे 11 लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए. सुबह जब कर्मचारी शोरूम पहुंचे तब आनन-फानन में इसकी सूचना दी गई.
शोरूम के कर्मचारियों पर शक
वहीं इस मामले पर पुलिस प्रारंभिक तौर पर कर्मचारियों पर आशंका जता रही है. वर्तमान और पूर्व के कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है. वहीं घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस मामले पर पुलिस के साथ ही साइबर की टीम भी जांच में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
एक दिन पहले पुलिस जवान के घर भी हुई चोरी
बता दें कि आमानाका थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के एक दिन पहले ही खमतराई थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें चोरों ने पुलिस जवान के घर ही सेंधमारी की थी. चोर पुलिस जवान के घर से 15 तोला सोना और 30 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए. इस मामले को 48 घंटे बीतने जा रहा है, लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से रायपुर के लोगों में चोरी का खौफ है.