ETV Bharat / state

शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा नेताओं का महाधरना

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा नेताओं ने रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर महाधरना दिया. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब तक प्रदेश से कांग्रेस सरकार का दमन नहीं होगा तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा.

Mahadharna of BJP leaders
भाजापा नेताओं का महाधरना
author img

By

Published : May 12, 2023, 10:54 AM IST

Updated : May 12, 2023, 12:58 PM IST

शराब घोटाले के खिलाफ भाजापा

रायपुर: हाल ही में ई़डी ने छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का खुलासा किया. ईडी के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथलपुथल मच गई. भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है. भाजपा जगह-जगह शराब घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. इस बीच रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाधरना दिया. महाधरना पर बैठे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.

साव ने कहा भूपेश बघेल भ्रष्टाचार करके भ्रष्टाचार का सबूत मांगते हैं. नारायणपुर में एक ट्रक शराब पकड़ाया है. ऐसे कितने ही ट्रक अवैध शराब से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे में डुबा दिया है. छत्तीसगढ़ की जनता इस लूट के लिए उन्हें कतई माफ नहीं करेगी. "

कांग्रेस ने लूटा जनता का पैसा: रायपुर में आयोजित महाधरना के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ के घोटाले किए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की. दूसरी ओर हजारों करोड़ का घोटाला करके छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च होने वाली राशि अपने जेब में भर लिया है. जो पैसा लूटा गया है वो छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा था. उनके विकास में खर्च होता.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor Scam: शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा के धरने को 'बजरंगबली' का साथ

ये घोटालों की सरकार: रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हमने कोरोना काल में जनहित के लिए 10 एंबुलेंस दिए. यह उस पर ही शराब तस्करी करने लगे. प्रधानमंत्री ने गरीबों का पेट भरने के लिए 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया. कांग्रेसी सरकार गरीब के चावल पर डाका डालकर करोड़ों का घोटाला किया. इस मुद्दे को हमने लोकसभा में भी उठाया है.

जारी रहेगा आंदोलन: महाधरना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा रोष दिखा. भाजपा नेताओं ने 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के उजागर होने के बाद काफी आक्रोशित हैं. सुनील सोनी ने कहा कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार का दमन नहीं होगा हम तब तक प्रदेश में ऐसे मुद्दों पर आंदोलन जारी रखेंगे. बता दें कि इस महाधरना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शराब घोटाले के खिलाफ भाजापा

रायपुर: हाल ही में ई़डी ने छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का खुलासा किया. ईडी के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथलपुथल मच गई. भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है. भाजपा जगह-जगह शराब घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. इस बीच रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाधरना दिया. महाधरना पर बैठे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.

साव ने कहा भूपेश बघेल भ्रष्टाचार करके भ्रष्टाचार का सबूत मांगते हैं. नारायणपुर में एक ट्रक शराब पकड़ाया है. ऐसे कितने ही ट्रक अवैध शराब से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे में डुबा दिया है. छत्तीसगढ़ की जनता इस लूट के लिए उन्हें कतई माफ नहीं करेगी. "

कांग्रेस ने लूटा जनता का पैसा: रायपुर में आयोजित महाधरना के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ के घोटाले किए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की. दूसरी ओर हजारों करोड़ का घोटाला करके छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च होने वाली राशि अपने जेब में भर लिया है. जो पैसा लूटा गया है वो छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा था. उनके विकास में खर्च होता.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor Scam: शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा के धरने को 'बजरंगबली' का साथ

ये घोटालों की सरकार: रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हमने कोरोना काल में जनहित के लिए 10 एंबुलेंस दिए. यह उस पर ही शराब तस्करी करने लगे. प्रधानमंत्री ने गरीबों का पेट भरने के लिए 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया. कांग्रेसी सरकार गरीब के चावल पर डाका डालकर करोड़ों का घोटाला किया. इस मुद्दे को हमने लोकसभा में भी उठाया है.

जारी रहेगा आंदोलन: महाधरना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा रोष दिखा. भाजपा नेताओं ने 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के उजागर होने के बाद काफी आक्रोशित हैं. सुनील सोनी ने कहा कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार का दमन नहीं होगा हम तब तक प्रदेश में ऐसे मुद्दों पर आंदोलन जारी रखेंगे. बता दें कि इस महाधरना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : May 12, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.