रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूफी गायक मदन सिंह चौहान को साल 2020 का पद्मश्री सम्मान मिलेगा. इसका ऐलान होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदन सिंह चौहान 'गुरूजी' को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
-
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीत शिक्षक श्री मदन सिंह चौहान जी को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं संगीत के लिए गौरवपूर्ण पल है।
">छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीत शिक्षक श्री मदन सिंह चौहान जी को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020
यह छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं संगीत के लिए गौरवपूर्ण पल है।छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं संगीत शिक्षक श्री मदन सिंह चौहान जी को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020
यह छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं संगीत के लिए गौरवपूर्ण पल है।
बघेल ने कहा कि 'चौहान गुरुजी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक, गजल गायक और सूफी गायक हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन संगीत साधना में समर्पित कर दिया. उनकी यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली है'.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मदन सिंह चौहान को मिलेगा पद्मश्री
शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. 'गुरुजी' के नाम से प्रसिद्ध मदन सिंह चौहान का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल मार्च-अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें पद्मश्री से अलंकृत करेंगे.