रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगभग 1 महीने पहले मानसूनी बारिश ने दस्तक दे दी. पूरे प्रदेश में सबसे कम बारिश सरगुजा संभाग में दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में दर्ज (lowest rainfall ever recorded in Surguja division)की गई है. बीजापुर जिले में औसत से 184% बारिश अधिक दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में जशपुर जिले में औसत से कम 69% बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के बेमेतरा, दंतेवाड़ा, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ और सुकमा में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: बारिश में चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती में लगे चार चांद, ऐसा दिख रहा मिनी नियाग्रा !
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हुई औसत से अधिक बारिश: प्रदेश में औसत से अधिक बारिश वाले बालोद जिले में 66%, बलौदा बाजार जिले में 23%, बस्तर जिले में 21%, बीजापुर जिले में 184%, बिलासपुर जिले में 23%, धमतरी जिले में 51%, गरियाबंद जिले में 37%, जांजगीर जिले में 29%, कबीरधाम जिले में 57%, कांकेर जिले में 45%, कोंडागांव जिले में 29%, मुंगेली जिले में 45%, नारायणपुर जिले में 32% और राजनांदगांव जिले में 45% अधिक बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश में सामान्य बारिश वाले जिले: प्रदेश में सामान्य बारिश वाले बेमेतरा जिले में 374.3 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 452.6 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 370.8 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 374.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 440.7 मिलीमीटर और सुकमा जिले में 385 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश में औसत से कम बारिश वाले जिले: बलरामपुर जिले में 65% बारिश, जशपुर जिले में 69%, सरगुजा जिले में 66%, कोरबा जिले में 20%, कोरिया जिले में 45%, रायपुर जिले में 26% और सूरजपुर जिले में 39% कम बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के अनुमान
छत्तीसगढ़ के अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि, "मानसून द्रोणिका राजस्थान के जैसलमेर, कोटा, गुना में कम दबाव का क्षेत्र व उत्तर पूर्वी विदर्भ, रायपुर और पारादीप होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. उत्तर पूर्वी विदर्भ एवं आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो चक्रवाती घेरे के साथ समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (lowest rainfall ever recorded in Surguja division) होने की संभावना है."
24 घंटे का येलो अलर्ट जारी: इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के राजनांदगांव, कांकेर, बालोद, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिले के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.