रायपुर : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन ने मार्केट के लगभग सभी सेक्टर को प्रभावित किया है. लॉकडाउन में दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति तो दे दी गई है लेकिन जूते चप्पल का कारोबार करने वाले सीधी मार झेल रहे हैं. ग्राहक बाजार से गायब हैं जिससे बिक्री प्रभावित हो गई है. रायपुर के शू मार्केट में सुस्ती छाई हुई है जिससे व्यापारियों का धंधा मंदा चल रहा है.
पूरे प्रदेश में थोक और चिल्लर मिला कर लगभग 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. जिससे दुकानदार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. सिर्फ राजधानी में ही करीब ढाई सौ छोटी दुकानें हैं वहीं 100 के आसपास जूते की ब्रांडेड दुकानें हैं. जो इस लॉकडाउन में बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.
दुकानों में काम करने वाले हजारों कर्मचारी संकट में आ गए हैं. दुकानदार उन्हें घर चलाने तक के लिए पैसे तो जरूर दे रहे हैं लेकिन सैलरी पूरी नहीं मिल पा रही, जिसके कारण उन्हें अपना घर चलाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनका साल भर का कारोबार प्रभावित हो गया है.
शू मार्केट में छाई सुस्ती,धंधा हुआ मंदा
दुकानदारों ने बताया कि गर्मियां शुरु होने से पहले वे दुकानों में स्टॉक जमा कर लेते हैं. करीब 6 से 7 लाख के जूते दुकानदार पहले से ही अपनी दुकानों में लाकर रख लेते हैं, ताकि गर्मियों के समय शादी और त्योहारों के सीजन में स्टॉक कम न हो. लेकिन इस बार सब धरा का धरा रह गया.
पढ़ें-सराफा बाजार में लौट रही रौनक, धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा बाजार
नहीं पहुंच रहे ग्राहक
दुकानों में रखे-रखे सभी माल खराब हो रहे हैं. दुकानदार कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी उनके दुकानों में रखा हुआ स्टॉक खत्म कर पाए. लेकिन लोग पहले की तरह दुकानों पर नहीं आ पा रहे हैं. लोग अभी भी दुकान आने से झिझक रहे हैं. जिससे परेशानी बनी हुई है.