रायपुर: कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इसकी वजह से रायपुर सहित पूरे प्रदेश में तय शादियों और शुभ कार्यों की तिथि आगे बढ़ा दी गई है. इसकी वजह से व्यापारियों को भी खासा नुकसान हो रहा है.
लॉकडाउन का असर अक्षय तृतीया पर भी पड़ता नजर आ रहा है. इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है. देश में हजारों की संख्या में इस दिन शादियां होती हैं, क्योंकि अक्षय तृतीया को शुभ माना जाता है, लेकिन लॉकडाउन ने विवाह का सपना संजो रहे जोड़ों के दिलों को तोड़ दिया है. अक्षय तृतीया के दिन होने वाली शादियां बिना मुहूर्त के विवाह के लिए उत्तम मानी जाती हैं.
सूर्य ने किया राशि परिवर्तन
सोमवार रात को सूर्य ने राशि परिवर्तन किया है. अब तक सूर्य मीन में था, जो जलचर राशि है. परिवर्तन के बाद अब ये मेष में आ गया है, जो अग्नि तत्व राशि है, इसलिए दावा किया जा रहा है कि धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगेगी, साथ ही सर्दी जनित रोगों में कमी भी आएगी. इधर सूर्य के राशि बदलने के साथ ही एक माह से चल रहा मलमास जिसे खरमास भी कहा जाता है, वह समाप्त हो गया है, यानि मांगलिक कार्यों पर लगा रोड़ा अब खत्म हो चुका है. हालांकि लॉकडाउन के चलते फिलहाल शादी-ब्याह जैसे बड़े कार्यक्रम संभव नहीं हैं.
कुछ दिनों तक नहीं करें धार्मिक आयोजन
ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश शर्मा के मुताबिक 13 अप्रैल को सूर्य ने मीन राशि से अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश किया. इस राशि में सूर्य ज्यादा प्रभावशाली रहता है. खरमास होने के कारण पिछले एक महीने से सोलह संस्कारों सहित किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं हुए हैं. अब इनके लिए मुहूर्त रहेंगे.
ग्रंथों के मुताबिक महामारी होने पर विवाह और अन्य शुभ कार्यों को अगले मुहूर्त तक टाल देना चाहिए, इसलिए आने वाले कुछ दिनों तक मांगलिक और धार्मिक आयोजन नहीं किए जाने चाहिए.
वहीं साल 2020 में शादी के लिए कई मुहूर्त हैं.
- अप्रैल महीने में 15,20,25,26 और 27 अप्रैल को विवाह मुहूर्त है.
- मई महीने में 1,2,4,6,17,18 और 19 मई को विवाह मुहूर्त है.
- जून महीने में 13,15 और 30 जून को विवाह मुहूर्त है.
- नवंबर महीने में 25 और 30 नवंबर को विवाह मुहूर्त है.
- दिसंबर महीने में 7 और 9 दिसंबर को विवाह मुहूर्त है.