धमतरी: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता सुबह से ही कतार में लगकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला, बुजुर्ग, युवा शामिल हैं. एक तरफ जहां मतदाताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है, तो वहीं मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की व्यवस्था से ज्यादातर लोग संतुष्ट नजर आ रहे है. मतदाताओं की माने तो वे ऐसे प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं, जो उनकी समस्याओं को दूर कर सके.
दरअसल, जिले के नगर निगम सहित पांच नगर पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुई है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपनं कराने के लिए जिले में कुल 160 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं जहां सुरक्षा के लिहाज से 750 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.
157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
नगरी निकाय चुनाव में इस बार धमतरी जिले से कुल 157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है आमदी नगर पंचायत में 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं कुरूद में 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. भखारा में 39 प्रत्याशी और मगरलोड में 63 सहित नगरी नगर पंचायत में 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
1लाख 6 हजार 441 मतदाता
बता दें जिले में कुल 1लाख 6 हजार 441 मतदाता हैं. जो इस इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वैसे मतदाता पोलिंग बूथों में तमाम सुविधाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं बैलेट पेपर से पहली बार मतदान का अनुभव शेयर किए.