ETV Bharat / state

रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद में वोटिंग खत्म - नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़

नगर सरकार रायपुर
नगर सरकार रायपुर
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:57 PM IST

17:02 December 21

राजधानी रायपुर में मतदान हुआ खत्म

राजधानी रायपुर में मतदान खत्म हो गया है. लोगों ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया और अपना किमती वोट देकर इस पर्व को सफल बनाया. 

शाम 5 बजे तक
गरियाबंद जिले में 5:00 बजे तक 85.12 प्रतिशत वोटिंग
गरियाबंद नगर पालिका मे  82.88   प्रतिशत 
छुरा नगर पंचायत में 78.73प्रतिशत 
राजिम नगर पंचायत में  87.67 प्रतिशत
 फिंगेश्वर नगर पंचायत में  88.63  प्रतिशत
शाम 5 बजे तक
धमतरी-
जिले में मतदान का प्रतिशत    78.70%
नगर निगम धमतरी- 74% 
नगर पंचायत नगरी 82.25%
भखारा- 93% 
कुरूद- 86.20% 
आमदी- 90.59%
मगरलोड- 91.99%
रायपुर
71.88 प्रतिशत मतदान

15:03 December 21

महापौर प्रमोद दुबे ने किया मतदान

महापौर प्रमोद दुबे ने किया मतदान

रायपुर महापौर प्रमोद दुबे ने अपने पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्षद का चुनाव सीधा जनता से जुड़ा हुआ चुनाव होता है. विधायक भी कई बार अपना काम पार्षद के ऊपर डाल देते हैं, लेकिन पार्षद एक ऐसा व्यक्ति होता है जो सीधा लोगों से जुड़ा होता है. 

14:35 December 21

महिला मतदाताओं में उत्साह

महिला मतदाताओं में उत्साह

रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड में महिला मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची हैं. 

14:29 December 21

सुनसान रहा वीरांगना अवंती बाई वार्ड

वीरांगना अवंती बाई वार्ड

रायपुर: राजधानी रायपुर नगर निगम वीरांगना अवंती बाई 6 नंबर वार्ड एकदम सुनसान पड़ा हुआ है. सुबह से अब तक यहां पर सिर्फ 1417 मतदाता ही अपने मत का इस्तेमाल किया है इस मतदाता केंद्र में युवाओं से ज्यादा बड़े बूढ़े अपने मत का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
 

14:12 December 21

रायपुर में सबसे ज्यादा कुरा नगर पंचायत में हुई वोटिंग 64.29 प्रतिशत वोटिंग

रायपुर में सबसे ज्यादा कुरा नगर पंचायत में हुई वोटिंग 64.29 प्रतिशत वोटिंग

  • रायपुर जिले मे दोपहर 3 बजे तक 47.90 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • रायपुर जिले में 1 बजे तक 35.92 प्रतिशत वोटिंग
  • रायपुर शहर में 34.80 प्रतिशत वोटिंग
  • कुरा नगर पंचायत में 64.29 प्रतिशत वोटिंग


 

14:03 December 21

गरियाबंद में जिले में 54.36 प्रतिशत हुआ मतदान

  • गरियाबंद जिले में 1:00 बजे तक 54.36  प्रतिशत हुआ मतदान.
  •  गरियाबंद नगर पालिका में  49.2  प्रतिशत हुआ मतदान.  
  • छुरा नगर पंचायत में 56.41  प्रतिशत हुआ मतदान. 
  • राजिम नगर पंचायत में  53.12  प्रतिशत हुआ मतदान. 
  • फिंगेश्वर नगर पंचायत में  58.61  प्रतिशत हुआ मतदान. 

13:39 December 21

प्रत्याशियों की आपस में झड़प

भाटापारा में प्रत्याशियों की आपस में झड़प

भाटापारा के शंकर वार्ड क्रमांक 11 के प्रत्याशियों की आपस में झड़प हो गई है. प्रत्याशियों के बीच प्रचार करने को लेकर बहस हुई है. 

13:38 December 21

आपस में भिड़े दो पक्षों के कार्यकर्ता

रायपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 539 के सामने आपस में भिड़े दो पक्षों के कार्यकर्ता. मतदान केंद्र के बाहर प्रचार करने को लेकर हुई बहस. 

13:37 December 21

डीजीपी डीएम अवस्थी ने किया मतदान

डीजीपी डीएम अवस्थी
डीजीपी डीएम अवस्थी

रायपुर में डीजीपी डीएम अवस्थी ने किया मतदान.

13:34 December 21

रायपुर में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान

टाटीबंध के भारत माता स्कूल में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान.  विकास उपाध्याय ने वार्ड क्रमांक 21 के बूथ क्रमांक 252 में किया है. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की है. 


 

12:24 December 21

धमतरीः पार्टी एजेंटों के बीच वोट डलवाने को लेकर हुआ विवाद

धमतरीः जालमपुर वार्ड में बूथ नंबर 19 में विवाद. पार्टी एजेंटो के बीच वोट डलवाने को लेकर हुआ विवाद. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला सुलझाया.

12:22 December 21

कहां-कितना मतदान

धमतरी में 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22.79%
नगर निगम धमतरी- 15.71%
नगर पंचायत नगरी 34.17%
भखारा- 31.88%
कुरूद- 32.97%
आमदी- 48.92%
मगरलोड- 38.85%

12:14 December 21

कनाडा से आए यश नायडू ने परिवार के साथ किया मतदान

यश नायडू ने परिवार के साथ किया मतदान
यश नायडू ने परिवार के साथ किया मतदान

नगरीय निकाय चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए कनाडा में रहने वाले यश नायडू रायपुर पहुंचे है. यश नायडू ने वार्ड नं-57 के बूथ नं- 09 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया है. 

12:02 December 21

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान

सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान
सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने बैलेट पेपर से हो रहे चुनाव मे सवाल खड़ा किया है.  

11:43 December 21

महासमुंद में 9 बजे तक 9.24% हुआ मतदान

महासमुंद में 9 बजे तक तीन नगरपालिका व तीन नगरपंचायत मे 9.24% हुआ मतदान

  • नगर पालिका महासमुंद 7.09%
  • नगर पालिकाबागबाहरा 8.15%
  • नगर पालिकासरायपाली 7.46% मतदान
  • नगर पंचायत तुमगांव 15.28,
  • नगर पंचायत  पिथौरा 10.02%
  • नगर पंचायत  बसना 7.43% मतदान

11:30 December 21

रायपुर में निर्वाचन आयोग की साइट फेल

रायपुर में निर्वाचन आयोग की साइट फेल  हो गई है. बार-बार खोलने के  बाद भी साइच ओपन नहीं हो रही है. इस साइट के जरिए मतदाता निकाल सकते थे मतदाता पर्ची 

11:28 December 21

गरियाबंद में 9 बजे तक 10.45 प्रतिशत मतदान

गरियाबंद में 9 बजे तक 10.45 प्रतिशत मतदान 

  • नगर पालिका गरियाबंद में - 7.88%
  • नगर पंचायत राजिम में -   11.9%
  • नगर पंचायत फिंगेश्वर में-  11.21%
  • नगर पंचायत छुरा  में-   10.8%

11:27 December 21

एसएसपी आरिफ शेख ने किया मतदान

एसएसपी आरिफ शेख
एसएसपी आरिफ शेख

रायपुर:  राजधानी रायपुर में एसएसपी आरिफ शेख ने कचना, गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में अपनी पत्नी शम्मी आबिदी के साथ मतदान किया

11:22 December 21

कर्मचारी कोटवार की तबीयत बिगड़

कर्मचारी कोटवार की तबीयत बिगड़

रायपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी कोटवार की तबीयत बिगड़ गई है. ड्यूटी के दौरान अचानक कोटवार को मिर्गी का अटैक आ गया. कर्मचारी को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. कर्मचारी फाफाडीह चौक के सिंधु भवन में चुनावी ड्यूटी  में तैनात था. 
 

11:09 December 21

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन

राजधानी रायपुर के मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. बड़ी संख्या में लोग अपने मतदान का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे है. वहीं एक ऐसा मतदाता भी है जिसने पहली बार नगरी निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है 

11:07 December 21

ठंड की वजह से मतदान केंद्र रहा खाली

मतदान केंद्र रहा खाली
मतदान केंद्र रहा खाली

रायपुर: राजधानी के रायपुर ऑफिसर्स कॉलोनी मतदान केंद्र में सुबह 10:30 बजे तक सिर्फ 29 मतदाताओं ने ही मतदान किया है. इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 800 है. 

11:03 December 21

आरपी मंडल ने किया मतदान

आरपी मंडल ने किया मतदान
आरपी मंडल ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव आरपी मंडल ने रायपुर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. 

10:47 December 21

कुलदीप जुनेजा ने परिवार के साथ किया मतदान

कुलदीप जुनेजा ने परिवार के साथ किया मतदान
कुलदीप जुनेजा ने परिवार के साथ किया मतदान

रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने परिवार के साथ आदर्श विद्यालय मतदान केंद्र में मतदान किया. साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की 

10:41 December 21

रायपुर मतदान प्रतिशत

रायपुर में पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ खम्हारडीह में किया मतदान 
 

10:39 December 21

सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान

सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान
सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान

रायपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ वोट डालने खम्हारडीह पूर्व माध्यमिक शाला में पहुंचे. 

10:29 December 21

मतदान करने पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर

निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर

धमतरी जिले में अब तक मतदान का प्रतिशत 10.47%

  • नगर निगम धमतरी- 4.77
  • नगर पंचायत नगरी 10.16%
  • नगर पंचायत भखारा- 10.70%
  • नगर पंचायत कुरूद- 3.46%
  • नगर पंचायत आमदी- 20.02%
  • नगर पंचायत मगरलोड- 13.13%
     

10:22 December 21

धमतरी नगरीय निकाय निर्वाचन अपडेट

बलौदाबाजार: लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है. मतदाताओं का कहना है कि उन्हें मतदान करके अच्छा लग रहा है. 

10:16 December 21

नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल ने किया मतदान

बलौदाबाजार मतदान केंद्र

रायपुर के देवेंद्र नगर मतदान केंद्र में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान किया. नगरीय प्रशासन सचिव, समेत, आईएएस अधिकारियों ने किया मतदान

10:09 December 21

रायपुर में वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मतदान

रायपुर में  अधिकारियों ने किया मतदान
रायपुर में अधिकारियों ने किया मतदान

बलौदा बाजार: लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा मतदान केंद्र पहुंचे. प्रमोद शर्मा ने मतदान के बाद लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

10:00 December 21

बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने किया मतदान

बलौदा बाजार में प्रमोद शर्मा ने किया मतदान

महासमुंद: जिले नगरीय निकाय चुनाव का मतदान जारी है.  नगर पालिका चुनाव के मतदान के लिए बड़ी संख्या में मतदाता अपने घर से बाहर निकल रहे हैं. वार्ड नंबर 20 से मतदन की एक बहुत ही सुंदर तस्वीर सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन ने बरात जाने से पहले अपने परिवार के साथ मतदान किया. 

09:55 December 21

दुल्हन ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

महासमुंद में दुल्हन ने किया मतदान

बुजुर्ग ने किया मतदान 

09:54 December 21

बुजुर्ग ने किया मतदान

रायपुर में मतदान करने पहुंची बुजुर्ग
रायपुर में मतदान करने पहुंची बुजुर्ग

रायपुर:  राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे है. मतदान के इस महापर्व में जिले के बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. रायपुर एसडीएम गौरव अग्रवाल ने भी मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया. 

09:47 December 21

रायपुर में बड़ी संख्या में लोग कर रहे मतदान

एसडीएम गौरव अग्रवाल ने रायपुर में किया मतदान
एसडीएम गौरव अग्रवाल ने रायपुर में किया मतदान

बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने किया मतदान. कसेक्टर ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है. 

09:39 December 21

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने किया मतदान

09:38 December 21

कलेक्टर ने डाला वोट

कलेक्टर ने डाला वोट
कलेक्टर ने डाला वोट

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नेता और अधिकारी भी मतदान के लिए घर से निकलने लगे हैं. इसी क्रम में संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र, रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन, कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने रायपुर के शांति नगर के पी जी उमाठे स्कूल में मतदान  किया. साथ ही उन्होंने मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली.

09:14 December 21

संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र समेत किरणमयी नायक ने किया मतदान

कलेक्टर ने डाला वोट
वोट डालने के बाद पूर्व महापौर
वोट डालने के बाद पूर्व महापौर किरणमयी नायक

धमतरी: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता सुबह से ही कतार में लगकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला, बुजुर्ग, युवा शामिल हैं. एक तरफ जहां मतदाताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है, तो वहीं मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की व्यवस्था से ज्यादातर लोग संतुष्ट नजर आ रहे है. मतदाताओं की माने तो वे ऐसे प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं, जो उनकी समस्याओं को दूर कर सके.

दरअसल, जिले के नगर निगम सहित पांच नगर पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुई है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपनं कराने के लिए जिले में कुल 160 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं जहां सुरक्षा के लिहाज से 750 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. 

157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में 
नगरी निकाय चुनाव में इस बार धमतरी जिले से कुल 157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है आमदी नगर पंचायत में 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं कुरूद में 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. भखारा में 39 प्रत्याशी और मगरलोड में 63 सहित नगरी नगर पंचायत में 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

1लाख 6 हजार 441 मतदाता 
बता दें जिले में कुल 1लाख 6 हजार 441 मतदाता हैं. जो इस इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वैसे मतदाता पोलिंग बूथों में तमाम सुविधाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं बैलेट पेपर से पहली बार मतदान का अनुभव शेयर किए.
 

08:57 December 21

लोकतंत्र के महापर्व में उमड़ी भीड़, मतदान के लिए लगी कतार

मतदान के लिए लगी कतार

गरियाबंद के सिविल लाइन में पहले वोटर ने किया मतदान. मतदाता ने बताया कि उसे मतदान करके बहुत अच्छा लगा. मतदान बहुत अच्छे से चल रहा है.  वहीं दुसरे मतदाता का कहना है कि बैलेट पेपर से वो पहली बार मतदान कर रहे है.  

08:31 December 21

पहले वोटर ने किया मतदान

गरियाबंद में मतदाता ने किया वोट

गरियाबंद में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े सभी मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है. 

08:30 December 21

पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन

गरियाबंद पोलिंग बूथ में मतदाताओं की भीड़

गरियाबंद में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े सभी मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है. 

08:14 December 21

गरियाबंद में मतदान शुरू

गरियाबंद में मतदान शुरू

गरियाबंद में 1 नगरपालिका  और 3  नगर पंचायत  के लिए मतदान शुरू. 30508 मतदाता, 242  प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला . 60 पार्षद पद के लिए वोटिंग प्रारंभ

07:20 December 21

रायपुर संभाग के 5 जिलों में मतदान जारी

रायपुर:  प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डो में शनिवार को मतदान होना है.  रायपुर संभाग के रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद और धमतरी जिलों की नगरीय निकाय में आज मतदान जारी है. इन निकायों में रायपुर नगर निगम समेत 9 नगर पालिका और 21 नगर पंचायत शामिल है. 

17:02 December 21

राजधानी रायपुर में मतदान हुआ खत्म

राजधानी रायपुर में मतदान खत्म हो गया है. लोगों ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया और अपना किमती वोट देकर इस पर्व को सफल बनाया. 

शाम 5 बजे तक
गरियाबंद जिले में 5:00 बजे तक 85.12 प्रतिशत वोटिंग
गरियाबंद नगर पालिका मे  82.88   प्रतिशत 
छुरा नगर पंचायत में 78.73प्रतिशत 
राजिम नगर पंचायत में  87.67 प्रतिशत
 फिंगेश्वर नगर पंचायत में  88.63  प्रतिशत
शाम 5 बजे तक
धमतरी-
जिले में मतदान का प्रतिशत    78.70%
नगर निगम धमतरी- 74% 
नगर पंचायत नगरी 82.25%
भखारा- 93% 
कुरूद- 86.20% 
आमदी- 90.59%
मगरलोड- 91.99%
रायपुर
71.88 प्रतिशत मतदान

15:03 December 21

महापौर प्रमोद दुबे ने किया मतदान

महापौर प्रमोद दुबे ने किया मतदान

रायपुर महापौर प्रमोद दुबे ने अपने पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्षद का चुनाव सीधा जनता से जुड़ा हुआ चुनाव होता है. विधायक भी कई बार अपना काम पार्षद के ऊपर डाल देते हैं, लेकिन पार्षद एक ऐसा व्यक्ति होता है जो सीधा लोगों से जुड़ा होता है. 

14:35 December 21

महिला मतदाताओं में उत्साह

महिला मतदाताओं में उत्साह

रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड में महिला मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची हैं. 

14:29 December 21

सुनसान रहा वीरांगना अवंती बाई वार्ड

वीरांगना अवंती बाई वार्ड

रायपुर: राजधानी रायपुर नगर निगम वीरांगना अवंती बाई 6 नंबर वार्ड एकदम सुनसान पड़ा हुआ है. सुबह से अब तक यहां पर सिर्फ 1417 मतदाता ही अपने मत का इस्तेमाल किया है इस मतदाता केंद्र में युवाओं से ज्यादा बड़े बूढ़े अपने मत का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
 

14:12 December 21

रायपुर में सबसे ज्यादा कुरा नगर पंचायत में हुई वोटिंग 64.29 प्रतिशत वोटिंग

रायपुर में सबसे ज्यादा कुरा नगर पंचायत में हुई वोटिंग 64.29 प्रतिशत वोटिंग

  • रायपुर जिले मे दोपहर 3 बजे तक 47.90 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • रायपुर जिले में 1 बजे तक 35.92 प्रतिशत वोटिंग
  • रायपुर शहर में 34.80 प्रतिशत वोटिंग
  • कुरा नगर पंचायत में 64.29 प्रतिशत वोटिंग


 

14:03 December 21

गरियाबंद में जिले में 54.36 प्रतिशत हुआ मतदान

  • गरियाबंद जिले में 1:00 बजे तक 54.36  प्रतिशत हुआ मतदान.
  •  गरियाबंद नगर पालिका में  49.2  प्रतिशत हुआ मतदान.  
  • छुरा नगर पंचायत में 56.41  प्रतिशत हुआ मतदान. 
  • राजिम नगर पंचायत में  53.12  प्रतिशत हुआ मतदान. 
  • फिंगेश्वर नगर पंचायत में  58.61  प्रतिशत हुआ मतदान. 

13:39 December 21

प्रत्याशियों की आपस में झड़प

भाटापारा में प्रत्याशियों की आपस में झड़प

भाटापारा के शंकर वार्ड क्रमांक 11 के प्रत्याशियों की आपस में झड़प हो गई है. प्रत्याशियों के बीच प्रचार करने को लेकर बहस हुई है. 

13:38 December 21

आपस में भिड़े दो पक्षों के कार्यकर्ता

रायपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 539 के सामने आपस में भिड़े दो पक्षों के कार्यकर्ता. मतदान केंद्र के बाहर प्रचार करने को लेकर हुई बहस. 

13:37 December 21

डीजीपी डीएम अवस्थी ने किया मतदान

डीजीपी डीएम अवस्थी
डीजीपी डीएम अवस्थी

रायपुर में डीजीपी डीएम अवस्थी ने किया मतदान.

13:34 December 21

रायपुर में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान

टाटीबंध के भारत माता स्कूल में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने किया मतदान.  विकास उपाध्याय ने वार्ड क्रमांक 21 के बूथ क्रमांक 252 में किया है. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की है. 


 

12:24 December 21

धमतरीः पार्टी एजेंटों के बीच वोट डलवाने को लेकर हुआ विवाद

धमतरीः जालमपुर वार्ड में बूथ नंबर 19 में विवाद. पार्टी एजेंटो के बीच वोट डलवाने को लेकर हुआ विवाद. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला सुलझाया.

12:22 December 21

कहां-कितना मतदान

धमतरी में 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22.79%
नगर निगम धमतरी- 15.71%
नगर पंचायत नगरी 34.17%
भखारा- 31.88%
कुरूद- 32.97%
आमदी- 48.92%
मगरलोड- 38.85%

12:14 December 21

कनाडा से आए यश नायडू ने परिवार के साथ किया मतदान

यश नायडू ने परिवार के साथ किया मतदान
यश नायडू ने परिवार के साथ किया मतदान

नगरीय निकाय चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए कनाडा में रहने वाले यश नायडू रायपुर पहुंचे है. यश नायडू ने वार्ड नं-57 के बूथ नं- 09 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया है. 

12:02 December 21

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान

सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान
सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने बैलेट पेपर से हो रहे चुनाव मे सवाल खड़ा किया है.  

11:43 December 21

महासमुंद में 9 बजे तक 9.24% हुआ मतदान

महासमुंद में 9 बजे तक तीन नगरपालिका व तीन नगरपंचायत मे 9.24% हुआ मतदान

  • नगर पालिका महासमुंद 7.09%
  • नगर पालिकाबागबाहरा 8.15%
  • नगर पालिकासरायपाली 7.46% मतदान
  • नगर पंचायत तुमगांव 15.28,
  • नगर पंचायत  पिथौरा 10.02%
  • नगर पंचायत  बसना 7.43% मतदान

11:30 December 21

रायपुर में निर्वाचन आयोग की साइट फेल

रायपुर में निर्वाचन आयोग की साइट फेल  हो गई है. बार-बार खोलने के  बाद भी साइच ओपन नहीं हो रही है. इस साइट के जरिए मतदाता निकाल सकते थे मतदाता पर्ची 

11:28 December 21

गरियाबंद में 9 बजे तक 10.45 प्रतिशत मतदान

गरियाबंद में 9 बजे तक 10.45 प्रतिशत मतदान 

  • नगर पालिका गरियाबंद में - 7.88%
  • नगर पंचायत राजिम में -   11.9%
  • नगर पंचायत फिंगेश्वर में-  11.21%
  • नगर पंचायत छुरा  में-   10.8%

11:27 December 21

एसएसपी आरिफ शेख ने किया मतदान

एसएसपी आरिफ शेख
एसएसपी आरिफ शेख

रायपुर:  राजधानी रायपुर में एसएसपी आरिफ शेख ने कचना, गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में अपनी पत्नी शम्मी आबिदी के साथ मतदान किया

11:22 December 21

कर्मचारी कोटवार की तबीयत बिगड़

कर्मचारी कोटवार की तबीयत बिगड़

रायपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी कोटवार की तबीयत बिगड़ गई है. ड्यूटी के दौरान अचानक कोटवार को मिर्गी का अटैक आ गया. कर्मचारी को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. कर्मचारी फाफाडीह चौक के सिंधु भवन में चुनावी ड्यूटी  में तैनात था. 
 

11:09 December 21

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन

राजधानी रायपुर के मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. बड़ी संख्या में लोग अपने मतदान का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे है. वहीं एक ऐसा मतदाता भी है जिसने पहली बार नगरी निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है 

11:07 December 21

ठंड की वजह से मतदान केंद्र रहा खाली

मतदान केंद्र रहा खाली
मतदान केंद्र रहा खाली

रायपुर: राजधानी के रायपुर ऑफिसर्स कॉलोनी मतदान केंद्र में सुबह 10:30 बजे तक सिर्फ 29 मतदाताओं ने ही मतदान किया है. इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 800 है. 

11:03 December 21

आरपी मंडल ने किया मतदान

आरपी मंडल ने किया मतदान
आरपी मंडल ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव आरपी मंडल ने रायपुर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. 

10:47 December 21

कुलदीप जुनेजा ने परिवार के साथ किया मतदान

कुलदीप जुनेजा ने परिवार के साथ किया मतदान
कुलदीप जुनेजा ने परिवार के साथ किया मतदान

रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने परिवार के साथ आदर्श विद्यालय मतदान केंद्र में मतदान किया. साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की 

10:41 December 21

रायपुर मतदान प्रतिशत

रायपुर में पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ खम्हारडीह में किया मतदान 
 

10:39 December 21

सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान

सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान
सुशील त्रिवेदी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान

रायपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ वोट डालने खम्हारडीह पूर्व माध्यमिक शाला में पहुंचे. 

10:29 December 21

मतदान करने पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर

निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर

धमतरी जिले में अब तक मतदान का प्रतिशत 10.47%

  • नगर निगम धमतरी- 4.77
  • नगर पंचायत नगरी 10.16%
  • नगर पंचायत भखारा- 10.70%
  • नगर पंचायत कुरूद- 3.46%
  • नगर पंचायत आमदी- 20.02%
  • नगर पंचायत मगरलोड- 13.13%
     

10:22 December 21

धमतरी नगरीय निकाय निर्वाचन अपडेट

बलौदाबाजार: लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है. मतदाताओं का कहना है कि उन्हें मतदान करके अच्छा लग रहा है. 

10:16 December 21

नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल ने किया मतदान

बलौदाबाजार मतदान केंद्र

रायपुर के देवेंद्र नगर मतदान केंद्र में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान किया. नगरीय प्रशासन सचिव, समेत, आईएएस अधिकारियों ने किया मतदान

10:09 December 21

रायपुर में वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मतदान

रायपुर में  अधिकारियों ने किया मतदान
रायपुर में अधिकारियों ने किया मतदान

बलौदा बाजार: लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा मतदान केंद्र पहुंचे. प्रमोद शर्मा ने मतदान के बाद लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

10:00 December 21

बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने किया मतदान

बलौदा बाजार में प्रमोद शर्मा ने किया मतदान

महासमुंद: जिले नगरीय निकाय चुनाव का मतदान जारी है.  नगर पालिका चुनाव के मतदान के लिए बड़ी संख्या में मतदाता अपने घर से बाहर निकल रहे हैं. वार्ड नंबर 20 से मतदन की एक बहुत ही सुंदर तस्वीर सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन ने बरात जाने से पहले अपने परिवार के साथ मतदान किया. 

09:55 December 21

दुल्हन ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

महासमुंद में दुल्हन ने किया मतदान

बुजुर्ग ने किया मतदान 

09:54 December 21

बुजुर्ग ने किया मतदान

रायपुर में मतदान करने पहुंची बुजुर्ग
रायपुर में मतदान करने पहुंची बुजुर्ग

रायपुर:  राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे है. मतदान के इस महापर्व में जिले के बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. रायपुर एसडीएम गौरव अग्रवाल ने भी मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया. 

09:47 December 21

रायपुर में बड़ी संख्या में लोग कर रहे मतदान

एसडीएम गौरव अग्रवाल ने रायपुर में किया मतदान
एसडीएम गौरव अग्रवाल ने रायपुर में किया मतदान

बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने किया मतदान. कसेक्टर ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है. 

09:39 December 21

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने किया मतदान

09:38 December 21

कलेक्टर ने डाला वोट

कलेक्टर ने डाला वोट
कलेक्टर ने डाला वोट

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नेता और अधिकारी भी मतदान के लिए घर से निकलने लगे हैं. इसी क्रम में संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र, रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन, कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने रायपुर के शांति नगर के पी जी उमाठे स्कूल में मतदान  किया. साथ ही उन्होंने मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली.

09:14 December 21

संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र समेत किरणमयी नायक ने किया मतदान

कलेक्टर ने डाला वोट
वोट डालने के बाद पूर्व महापौर
वोट डालने के बाद पूर्व महापौर किरणमयी नायक

धमतरी: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता सुबह से ही कतार में लगकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला, बुजुर्ग, युवा शामिल हैं. एक तरफ जहां मतदाताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है, तो वहीं मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की व्यवस्था से ज्यादातर लोग संतुष्ट नजर आ रहे है. मतदाताओं की माने तो वे ऐसे प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं, जो उनकी समस्याओं को दूर कर सके.

दरअसल, जिले के नगर निगम सहित पांच नगर पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुई है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपनं कराने के लिए जिले में कुल 160 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं जहां सुरक्षा के लिहाज से 750 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. 

157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में 
नगरी निकाय चुनाव में इस बार धमतरी जिले से कुल 157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है आमदी नगर पंचायत में 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं कुरूद में 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. भखारा में 39 प्रत्याशी और मगरलोड में 63 सहित नगरी नगर पंचायत में 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

1लाख 6 हजार 441 मतदाता 
बता दें जिले में कुल 1लाख 6 हजार 441 मतदाता हैं. जो इस इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वैसे मतदाता पोलिंग बूथों में तमाम सुविधाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं बैलेट पेपर से पहली बार मतदान का अनुभव शेयर किए.
 

08:57 December 21

लोकतंत्र के महापर्व में उमड़ी भीड़, मतदान के लिए लगी कतार

मतदान के लिए लगी कतार

गरियाबंद के सिविल लाइन में पहले वोटर ने किया मतदान. मतदाता ने बताया कि उसे मतदान करके बहुत अच्छा लगा. मतदान बहुत अच्छे से चल रहा है.  वहीं दुसरे मतदाता का कहना है कि बैलेट पेपर से वो पहली बार मतदान कर रहे है.  

08:31 December 21

पहले वोटर ने किया मतदान

गरियाबंद में मतदाता ने किया वोट

गरियाबंद में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े सभी मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है. 

08:30 December 21

पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन

गरियाबंद पोलिंग बूथ में मतदाताओं की भीड़

गरियाबंद में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े सभी मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है. 

08:14 December 21

गरियाबंद में मतदान शुरू

गरियाबंद में मतदान शुरू

गरियाबंद में 1 नगरपालिका  और 3  नगर पंचायत  के लिए मतदान शुरू. 30508 मतदाता, 242  प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला . 60 पार्षद पद के लिए वोटिंग प्रारंभ

07:20 December 21

रायपुर संभाग के 5 जिलों में मतदान जारी

रायपुर:  प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डो में शनिवार को मतदान होना है.  रायपुर संभाग के रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद और धमतरी जिलों की नगरीय निकाय में आज मतदान जारी है. इन निकायों में रायपुर नगर निगम समेत 9 नगर पालिका और 21 नगर पंचायत शामिल है. 

Intro:Body:

raipur live


Conclusion:
Last Updated : Dec 21, 2019, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.