ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 7और कोरोना पॉजिटिव, कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

live update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड 19 ट्रैकर
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:41 PM IST

18:39 April 09

18 में से 10 पॉजिटिव केस कोरबा से

कटघोरा में एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अकेले कोरबा से 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में पाए गए 10 में से 9 मरीजों का संबंध कटघोरा की मस्जिद से है. यहां 16 जमाती ठहरे हुए थे. कटघोरा राज्य का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट के तौर पर स्थापित हो चुका है.  

18:26 April 09

सीएम का निर्देश, कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को निर्दशे जारी किए हैं कि कटघोरा के हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जाए. इसके साथ ही वहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति को क्वॉरंटाइन किया जाए. कटघोरा को पूरा सील किया जाए. 

18:25 April 09

बृजमोहन अग्रवाल ने जताई चिंता

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरबा में 7 नए मरीज मिलने पर चिंता जाहिर की है.,

17:30 April 09

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी

live update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड एडवायजरी

कोरबा के कटघोरा में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छग राज्य वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है. प्रदेश के तबलीगी जमात के लोग जो लॉकडाउन से पहले दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तिमा में शामिल हुए है और उन्होंने अभी तक प्रशासन या स्वास्थ विभाग को जानकारी नहीं दी है, उनसे तत्काल अपनी जानकारी देने की अपील की है. बता दें कोरबा में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इनमें से एक स्वस्थ्य होकर घर लौट चुका है. 

16:35 April 09

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 पॉजिटिव मामले आए सामने

  • 7 +ve new cases confirmed in katghora . District Korba . Katghora already under #lockdown . Taking more samples and isolating people.#CoronaWarriors on job. Pl support them.

    — Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरबा: छत्तीसगढ़ में एक साथ 7 कोरोना के मामले सामने आये हैं. सभी कोरोना संक्रमित कोरबा के कटघोरा के रहने वाले है. कल रात को ही एक संक्रमित शख्स के मिलने के बाद पूरे कटघोरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग इससे पहले जो दो संक्रमित मिले थे, उनके संपर्क में आये सभी लोगों की जांच कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग कोरबा के कटघोरा को हॉट स्पाट के रूप में जांच कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे कोरबा में ऐसे लोगों को ढूंढ रहा है, जिसका संबंध तबलीगी जमात या उससे आये लोगों से है. नए मरीजों में 5 पुरुष और 2 महिला बताई जा रही है.

10:19 April 09

कोरबा में 60 साल का शख्स कोरोना संक्रमित

live update on covid 19 in chhattisgarh
कोविड 19 ट्रैकर

कोरबा: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. बताते हैं, कटघोरा में जिस मस्जिद के पास जमाती रूके हुए हैं, उसी के पास से नया केस मिला है. संक्रमित शख्स उसी मस्जिद में नमाज पढ़ता था, जिसमें जमाती रूके हुए हैं. संक्रमित शख्स की उम्र 60 साल बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमितों में सबसे ज्यादा उम्र का यहीं शख्स है, इससे पहले जो शख्स यहां से संक्रमित मिला है, उसकी उम्र छत्तीसगढ़ के संक्रमितों में सबसे कम 16 साल है. छत्तीसगढ़ प्रशासन नये पॉजिटिव मिले शख्स को रायपुर के एम्स में शिफ्ट कर दिया है.

09:44 April 09

कोरोना पॉजिटिव एम्स में भर्ती, बुधवार रात ही रायपुर लाया गया

live update on covid 19 in chhattisgarh
कोविड 19 ट्रैकर

कोरबा के कटघोरा के जिस मस्जिद में जमाती ठहरे थे, इसके पास ही कोरोना पॉजिटिव का घर है. वह इस मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था, मरीज की उम्र 60 साल के लगभग बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पॉजिटिव मरीज को रायपुर एम्स के लिए रवाना किया गया.बता दें कि कोरबा के दीपका क्षेत्र में 50 जमाती क्वॉरंटाइन सेंटर में हैं.कटघोरा मस्जिद के 15 जमातियों को कोरबा शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटर रशियन हॉस्टल में रखा गया है. जिले में अब तक लगभग 3 हजार लोग होम क्वॉरं टाइन किए गए है.

09:26 April 09

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 7और कोरोना पॉजिटिव, कुल 9 लोग संक्रमित

  • One more #Covid19 positive case found in Chhattisgarh. Exactly the reason why I have been cautioning against rushing into opening the Lockdown.

    We need to test more to have scientific basis for our decisions.

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है. दोनों ही कोरबा के रहने वाले हैं. दूसरा पॉजिटिव 16 साल का एक किशोर है. जिसका इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा है. 

18:39 April 09

18 में से 10 पॉजिटिव केस कोरबा से

कटघोरा में एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अकेले कोरबा से 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में पाए गए 10 में से 9 मरीजों का संबंध कटघोरा की मस्जिद से है. यहां 16 जमाती ठहरे हुए थे. कटघोरा राज्य का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट के तौर पर स्थापित हो चुका है.  

18:26 April 09

सीएम का निर्देश, कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को निर्दशे जारी किए हैं कि कटघोरा के हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जाए. इसके साथ ही वहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति को क्वॉरंटाइन किया जाए. कटघोरा को पूरा सील किया जाए. 

18:25 April 09

बृजमोहन अग्रवाल ने जताई चिंता

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरबा में 7 नए मरीज मिलने पर चिंता जाहिर की है.,

17:30 April 09

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी

live update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड एडवायजरी

कोरबा के कटघोरा में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छग राज्य वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है. प्रदेश के तबलीगी जमात के लोग जो लॉकडाउन से पहले दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तिमा में शामिल हुए है और उन्होंने अभी तक प्रशासन या स्वास्थ विभाग को जानकारी नहीं दी है, उनसे तत्काल अपनी जानकारी देने की अपील की है. बता दें कोरबा में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इनमें से एक स्वस्थ्य होकर घर लौट चुका है. 

16:35 April 09

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 पॉजिटिव मामले आए सामने

  • 7 +ve new cases confirmed in katghora . District Korba . Katghora already under #lockdown . Taking more samples and isolating people.#CoronaWarriors on job. Pl support them.

    — Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरबा: छत्तीसगढ़ में एक साथ 7 कोरोना के मामले सामने आये हैं. सभी कोरोना संक्रमित कोरबा के कटघोरा के रहने वाले है. कल रात को ही एक संक्रमित शख्स के मिलने के बाद पूरे कटघोरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग इससे पहले जो दो संक्रमित मिले थे, उनके संपर्क में आये सभी लोगों की जांच कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग कोरबा के कटघोरा को हॉट स्पाट के रूप में जांच कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे कोरबा में ऐसे लोगों को ढूंढ रहा है, जिसका संबंध तबलीगी जमात या उससे आये लोगों से है. नए मरीजों में 5 पुरुष और 2 महिला बताई जा रही है.

10:19 April 09

कोरबा में 60 साल का शख्स कोरोना संक्रमित

live update on covid 19 in chhattisgarh
कोविड 19 ट्रैकर

कोरबा: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. बताते हैं, कटघोरा में जिस मस्जिद के पास जमाती रूके हुए हैं, उसी के पास से नया केस मिला है. संक्रमित शख्स उसी मस्जिद में नमाज पढ़ता था, जिसमें जमाती रूके हुए हैं. संक्रमित शख्स की उम्र 60 साल बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमितों में सबसे ज्यादा उम्र का यहीं शख्स है, इससे पहले जो शख्स यहां से संक्रमित मिला है, उसकी उम्र छत्तीसगढ़ के संक्रमितों में सबसे कम 16 साल है. छत्तीसगढ़ प्रशासन नये पॉजिटिव मिले शख्स को रायपुर के एम्स में शिफ्ट कर दिया है.

09:44 April 09

कोरोना पॉजिटिव एम्स में भर्ती, बुधवार रात ही रायपुर लाया गया

live update on covid 19 in chhattisgarh
कोविड 19 ट्रैकर

कोरबा के कटघोरा के जिस मस्जिद में जमाती ठहरे थे, इसके पास ही कोरोना पॉजिटिव का घर है. वह इस मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था, मरीज की उम्र 60 साल के लगभग बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पॉजिटिव मरीज को रायपुर एम्स के लिए रवाना किया गया.बता दें कि कोरबा के दीपका क्षेत्र में 50 जमाती क्वॉरंटाइन सेंटर में हैं.कटघोरा मस्जिद के 15 जमातियों को कोरबा शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटर रशियन हॉस्टल में रखा गया है. जिले में अब तक लगभग 3 हजार लोग होम क्वॉरं टाइन किए गए है.

09:26 April 09

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 7और कोरोना पॉजिटिव, कुल 9 लोग संक्रमित

  • One more #Covid19 positive case found in Chhattisgarh. Exactly the reason why I have been cautioning against rushing into opening the Lockdown.

    We need to test more to have scientific basis for our decisions.

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है. दोनों ही कोरबा के रहने वाले हैं. दूसरा पॉजिटिव 16 साल का एक किशोर है. जिसका इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा है. 

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.