ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज हुए ठीक, अब प्रदेश में 5 संक्रमित - छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

live update on corona virus in chhattisgarh
कोविड 19 ट्रैकर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 7:38 PM IST

19:33 April 03

कोरोना संक्रिमत एक और मरीज स्वस्थ

baghel tweet
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा है. रायपुर के एम्स में 17 मार्च को एक छात्रा को भर्ती कराया गया था. जिसे आज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने छात्रा को 28 दिन और क्वॉरेंटाइन रहना होगा. छात्रा की दोनों जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है.  

13:56 April 03

प्रदेश की जेलों से छोड़े गए 584 कैदी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 584 कैदियों को पेरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है. 

12:12 April 03

स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत

live update on corona virus in chhattisgarh
कोविड 19 अपडेट

रायपुर: गोलबाजार इलाके में दो दिन पहले स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत हो गई है. इससे पहले दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण तीनों ने स्प्रिट पी लिया था, जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज चल रहा था, जिसने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

11:50 April 03

सरपंच की अनोखी पहल, CCTV के जरिए कर रहे गांव की निगरानी

live update on corona virus in chhattisgarh
CCTV से कर रहे निगरानी

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत ने अनोखी पहल की है. पंचायत के सदस्य सीसीटीवी के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. गांव में कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश न करे और न तो गांव का कोई शख्स बाहर जाए, इसके लिए युवा सरपंच आकाश सिंह CCTV की सहायता ले रहे हैं. सरपंच की इस अनोखी पहल से गांव में लॉकडाउन का पालन कराना आसान हो गया है. 

10:44 April 03

प्रदेश में एक हजार 232 में से 921 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

live update on corona virus in chhattisgarh
विज्ञप्ति

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल एक हजार 232 संभावितों की पहचान कर उनके सैंपल जांच किए गए हैं, जिसमें से 921 के परिणाम नेगेटिव आए हैं और 302 के जांच परिणाम अभी आने बाकी हैं. वर्तमान में रायपुर एम्स में 5 और राजनांदगांव में एक संक्रमित का इलाज जारी है. 

10:13 April 03

लॉकडाउन तोड़ने और यात्रा की जानकारी छिपाने पर 31 लोगों पर केस दर्ज

live update on corona virus in chhattisgarh
कोविड 19 अपडेट

लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 31 अपराध दर्ज किए हैं.

  • रायपुर में 2
  • गरियाबंद में 2
  • धमतरी में 2
  • महासमुंद 4
  • बलौदाबाजार में 2
  • दुर्ग में 2
  • बिलासपुर में 4
  • मुंगेली में 5
  • कोरबा में 1
  • रायगढ़ में 2
  • जांजगीर-चांपा में 1
  • कोरिया में 2
  • दंतेवाड़ा में 1
  • सुकमा में 1

09:59 April 03

महिला जन धन खातों में आज से जमा होगी राशि

live update on corona virus in chhattisgarh
आज से जमा होगी राशि

महिलाओं के प्रधानमंत्री के जन धन योजना के तहत खोले गए खाते में 500 रुपए प्रतिमाह कुल 3 महीने तक देने की भारत सरकार ने घोषणा की थी. इसके तहत इसकी पहली किश्त आज से जमा होनी शुरू हो गई है. इसके लिए बैंक में खाते नंबर के हिसाब से रुपए जमा किए जाएंगे.

09:15 April 03

LIVE UPDATE: कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज हुए ठीक, अब प्रदेश में 4 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,500 को पार कर गई है, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 54 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल 9 मामले सामने आए थे, जिनमें से 3 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में इस महामारी से अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है. 

19:33 April 03

कोरोना संक्रिमत एक और मरीज स्वस्थ

baghel tweet
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा है. रायपुर के एम्स में 17 मार्च को एक छात्रा को भर्ती कराया गया था. जिसे आज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने छात्रा को 28 दिन और क्वॉरेंटाइन रहना होगा. छात्रा की दोनों जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है.  

13:56 April 03

प्रदेश की जेलों से छोड़े गए 584 कैदी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 584 कैदियों को पेरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है. 

12:12 April 03

स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत

live update on corona virus in chhattisgarh
कोविड 19 अपडेट

रायपुर: गोलबाजार इलाके में दो दिन पहले स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत हो गई है. इससे पहले दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण तीनों ने स्प्रिट पी लिया था, जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज चल रहा था, जिसने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

11:50 April 03

सरपंच की अनोखी पहल, CCTV के जरिए कर रहे गांव की निगरानी

live update on corona virus in chhattisgarh
CCTV से कर रहे निगरानी

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत ने अनोखी पहल की है. पंचायत के सदस्य सीसीटीवी के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. गांव में कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश न करे और न तो गांव का कोई शख्स बाहर जाए, इसके लिए युवा सरपंच आकाश सिंह CCTV की सहायता ले रहे हैं. सरपंच की इस अनोखी पहल से गांव में लॉकडाउन का पालन कराना आसान हो गया है. 

10:44 April 03

प्रदेश में एक हजार 232 में से 921 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

live update on corona virus in chhattisgarh
विज्ञप्ति

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल एक हजार 232 संभावितों की पहचान कर उनके सैंपल जांच किए गए हैं, जिसमें से 921 के परिणाम नेगेटिव आए हैं और 302 के जांच परिणाम अभी आने बाकी हैं. वर्तमान में रायपुर एम्स में 5 और राजनांदगांव में एक संक्रमित का इलाज जारी है. 

10:13 April 03

लॉकडाउन तोड़ने और यात्रा की जानकारी छिपाने पर 31 लोगों पर केस दर्ज

live update on corona virus in chhattisgarh
कोविड 19 अपडेट

लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 31 अपराध दर्ज किए हैं.

  • रायपुर में 2
  • गरियाबंद में 2
  • धमतरी में 2
  • महासमुंद 4
  • बलौदाबाजार में 2
  • दुर्ग में 2
  • बिलासपुर में 4
  • मुंगेली में 5
  • कोरबा में 1
  • रायगढ़ में 2
  • जांजगीर-चांपा में 1
  • कोरिया में 2
  • दंतेवाड़ा में 1
  • सुकमा में 1

09:59 April 03

महिला जन धन खातों में आज से जमा होगी राशि

live update on corona virus in chhattisgarh
आज से जमा होगी राशि

महिलाओं के प्रधानमंत्री के जन धन योजना के तहत खोले गए खाते में 500 रुपए प्रतिमाह कुल 3 महीने तक देने की भारत सरकार ने घोषणा की थी. इसके तहत इसकी पहली किश्त आज से जमा होनी शुरू हो गई है. इसके लिए बैंक में खाते नंबर के हिसाब से रुपए जमा किए जाएंगे.

09:15 April 03

LIVE UPDATE: कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज हुए ठीक, अब प्रदेश में 4 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,500 को पार कर गई है, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 54 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल 9 मामले सामने आए थे, जिनमें से 3 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में इस महामारी से अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है. 

Last Updated : Apr 3, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.