रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा है. रायपुर के एम्स में 17 मार्च को एक छात्रा को भर्ती कराया गया था. जिसे आज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने छात्रा को 28 दिन और क्वॉरेंटाइन रहना होगा. छात्रा की दोनों जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है.
LIVE UPDATE: कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज हुए ठीक, अब प्रदेश में 5 संक्रमित - छत्तीसगढ़ में कोरोना केस
19:33 April 03
कोरोना संक्रिमत एक और मरीज स्वस्थ
13:56 April 03
प्रदेश की जेलों से छोड़े गए 584 कैदी
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 584 कैदियों को पेरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है.
12:12 April 03
स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत
रायपुर: गोलबाजार इलाके में दो दिन पहले स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत हो गई है. इससे पहले दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण तीनों ने स्प्रिट पी लिया था, जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज चल रहा था, जिसने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया.
11:50 April 03
सरपंच की अनोखी पहल, CCTV के जरिए कर रहे गांव की निगरानी
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत ने अनोखी पहल की है. पंचायत के सदस्य सीसीटीवी के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. गांव में कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश न करे और न तो गांव का कोई शख्स बाहर जाए, इसके लिए युवा सरपंच आकाश सिंह CCTV की सहायता ले रहे हैं. सरपंच की इस अनोखी पहल से गांव में लॉकडाउन का पालन कराना आसान हो गया है.
10:44 April 03
प्रदेश में एक हजार 232 में से 921 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल एक हजार 232 संभावितों की पहचान कर उनके सैंपल जांच किए गए हैं, जिसमें से 921 के परिणाम नेगेटिव आए हैं और 302 के जांच परिणाम अभी आने बाकी हैं. वर्तमान में रायपुर एम्स में 5 और राजनांदगांव में एक संक्रमित का इलाज जारी है.
10:13 April 03
लॉकडाउन तोड़ने और यात्रा की जानकारी छिपाने पर 31 लोगों पर केस दर्ज
लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 31 अपराध दर्ज किए हैं.
- रायपुर में 2
- गरियाबंद में 2
- धमतरी में 2
- महासमुंद 4
- बलौदाबाजार में 2
- दुर्ग में 2
- बिलासपुर में 4
- मुंगेली में 5
- कोरबा में 1
- रायगढ़ में 2
- जांजगीर-चांपा में 1
- कोरिया में 2
- दंतेवाड़ा में 1
- सुकमा में 1
09:59 April 03
महिला जन धन खातों में आज से जमा होगी राशि
महिलाओं के प्रधानमंत्री के जन धन योजना के तहत खोले गए खाते में 500 रुपए प्रतिमाह कुल 3 महीने तक देने की भारत सरकार ने घोषणा की थी. इसके तहत इसकी पहली किश्त आज से जमा होनी शुरू हो गई है. इसके लिए बैंक में खाते नंबर के हिसाब से रुपए जमा किए जाएंगे.
09:15 April 03
LIVE UPDATE: कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज हुए ठीक, अब प्रदेश में 4 संक्रमित
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,500 को पार कर गई है, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 54 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल 9 मामले सामने आए थे, जिनमें से 3 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में इस महामारी से अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है.
19:33 April 03
कोरोना संक्रिमत एक और मरीज स्वस्थ
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा है. रायपुर के एम्स में 17 मार्च को एक छात्रा को भर्ती कराया गया था. जिसे आज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने छात्रा को 28 दिन और क्वॉरेंटाइन रहना होगा. छात्रा की दोनों जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है.
13:56 April 03
प्रदेश की जेलों से छोड़े गए 584 कैदी
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 584 कैदियों को पेरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है.
12:12 April 03
स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत
रायपुर: गोलबाजार इलाके में दो दिन पहले स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत हो गई है. इससे पहले दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण तीनों ने स्प्रिट पी लिया था, जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज चल रहा था, जिसने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया.
11:50 April 03
सरपंच की अनोखी पहल, CCTV के जरिए कर रहे गांव की निगरानी
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत ने अनोखी पहल की है. पंचायत के सदस्य सीसीटीवी के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहे हैं. गांव में कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश न करे और न तो गांव का कोई शख्स बाहर जाए, इसके लिए युवा सरपंच आकाश सिंह CCTV की सहायता ले रहे हैं. सरपंच की इस अनोखी पहल से गांव में लॉकडाउन का पालन कराना आसान हो गया है.
10:44 April 03
प्रदेश में एक हजार 232 में से 921 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल एक हजार 232 संभावितों की पहचान कर उनके सैंपल जांच किए गए हैं, जिसमें से 921 के परिणाम नेगेटिव आए हैं और 302 के जांच परिणाम अभी आने बाकी हैं. वर्तमान में रायपुर एम्स में 5 और राजनांदगांव में एक संक्रमित का इलाज जारी है.
10:13 April 03
लॉकडाउन तोड़ने और यात्रा की जानकारी छिपाने पर 31 लोगों पर केस दर्ज
लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 31 अपराध दर्ज किए हैं.
- रायपुर में 2
- गरियाबंद में 2
- धमतरी में 2
- महासमुंद 4
- बलौदाबाजार में 2
- दुर्ग में 2
- बिलासपुर में 4
- मुंगेली में 5
- कोरबा में 1
- रायगढ़ में 2
- जांजगीर-चांपा में 1
- कोरिया में 2
- दंतेवाड़ा में 1
- सुकमा में 1
09:59 April 03
महिला जन धन खातों में आज से जमा होगी राशि
महिलाओं के प्रधानमंत्री के जन धन योजना के तहत खोले गए खाते में 500 रुपए प्रतिमाह कुल 3 महीने तक देने की भारत सरकार ने घोषणा की थी. इसके तहत इसकी पहली किश्त आज से जमा होनी शुरू हो गई है. इसके लिए बैंक में खाते नंबर के हिसाब से रुपए जमा किए जाएंगे.
09:15 April 03
LIVE UPDATE: कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज हुए ठीक, अब प्रदेश में 4 संक्रमित
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,500 को पार कर गई है, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 54 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल 9 मामले सामने आए थे, जिनमें से 3 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में इस महामारी से अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है.