रायपुर: छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में किया गया है. यह आयोजन टॉपर्स एजुकेशन सोसायटी की ओर से किया गया है. जिसमें देशभर के जाने-माने साहित्यकार और लेखक शामिल हो रहे हैं.
इस साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ उठाने प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से साहित्यकार और पुस्तक प्रेमी पहुंच रहे हैं. यहां पुस्तक प्रेमी की रूचि के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध है, इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जा रही है, जिसमें साहित्य, नाट्य, फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी हस्तियां प्रस्तुति देने पहुंच रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया कि 'इस तरह के आयोजन जहां एक ओर साहित्य लेखन में लोगों की रुचि बढ़ाते हैं. वहीं दूसरी ओर युवाओं को भी प्रेरित करते हैं.'