रायपुर: छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. यहां चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रदेश के सभी राजनीतिक दल क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. सभी दलों के द्वारा चुनाव-प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव सहित 27 नेताओं के नाम शामिल हैं.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक कोमल जंघेल को उम्मीदवार बनाया है. जंघेल पिछले चुनाव में जकांछ उम्मीदवार राजा देवव्रत सिंह से 870 वोटों से हार गए थे.इधर जकांछ (जे) ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है. सोनी पेशे से वकील हैं. कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए 17 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह 24 मार्च तक चलेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार स्कूटनी के बाद 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उप चुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी. राजनांदगांव जिले की यह सीट खैरागढ़ सियासत के राजा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई है.