रायपुर: प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम ठंडा हो गया है. उमस और गर्मी पूरी तरह से गायब हो गई है. 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान (maximum temperature) में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में नमी 95% तक पहुंच गई है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान (minimum temprature) 23.3 डिग्री दर्ज किया गया.
राजधानी में हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. राजधानी में दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश हुई. शाम तक लगभग 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
बस्तर में जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा प्रबल होकर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में ओडिशा की ओर अगले 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है. एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा दक्षिण, उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अरब सागर से आने वाली पश्चिम हवा प्रबल होने के कारण प्रचुर मात्रा में नमीयुक्त हवा आ रही है.
छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना
मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.