रायपुर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जड़क लिया है. वहीं इस गंभीर समय में डॉक्टर और पुलिस को भगवान का दर्जा दिया जा रहा है. इन दोनों विभागों ने जिस प्रकार मोर्चा संभाला है, उसे पूरा देश सलाम कर रहा है. इसी कड़ी में आरंग के लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रबंधन ने बुधवार को आरंग थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सैनिटाइजेशन किट का वितरण किया.
वहीं हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अभिषेक उपाध्याय ने थाना स्टाफ को अपने कार्य के दौरान संक्रमण से बचने और उसके असर के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को मेडिकल किट के उपयोग के बारे में बताया. वहीं कुछ का प्रशिक्षण भी दिया.
डॉ.उपाध्याय ने कहा कि संकट के इस मुश्किल घड़ी में देशभर में पुलिस अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है और इस परिस्थिति में हमारा कर्तव्य है कि, हम लोग भी इनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए. इसीलिए हॉस्पिटल ने मास्क, हैंडवाश, सैनिटाइजर, फिनाइल, डिशवाश और साबुन वितरित की गई. उन्होंने कहा कि, ऐसे 700 किट तैयार किए गए हैं, जिसे नगर पालिका के कर्मचारी, सफाई मित्रों और सरकारी हॉस्पिटल के स्टाफ को वितरित किया जाएगा. इस दौरान हॉस्पिटल के कर्मचारी भी मौजूद रहे.