रायपुर : कर्नाटक चुनाव के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने का मामला अब बढ़ता जा रहा है. रायपुर के गणेश मंदिर के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया . इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी और नेताओं ने जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ 7 बार किया. इस प्रदर्शन में केवल बजरंगदल ही नहीं बल्कि बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं. रायपुर विधानसभा दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदर्शन की अगुवाई की.
-
“जय बजरंग बली- तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली” - राष्ट्रीय अध्यक्ष @kharge जी #40PerCentBhrashtasuraBJP
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“जय बजरंग बली- तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली” - राष्ट्रीय अध्यक्ष @kharge जी #40PerCentBhrashtasuraBJP
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2023“जय बजरंग बली- तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली” - राष्ट्रीय अध्यक्ष @kharge जी #40PerCentBhrashtasuraBJP
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2023
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल की आर्थिक मदद से मोहित के चेहरे पर आई मुस्कान
छत्तीसगढ़ नहीं संभाल पा रहे सीएम भूपेश : बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक ''मुख्यमंत्री स्वयं चाहते हैं अपना अपमान कराना. उनको किसने कहा था बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने वाला बयान देने के लिए. अगर वह बच्चे ने जो कहा है तो वह बच्चा नाबालिग है. उसे कानून भी माफ कर सकता है. उसने सामान्य नारा लगाया है. मुख्यमंत्री को प्रचार की भूख पैदा हो गई है.इसीलिए छत्तीसगढ़ को तो संभाल नहीं पा रहे हैं. राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलना शुरू कर दिया है. पहले छत्तीसगढ़ को संभाल लो उसके बाद राष्ट्रीय मुद्दों की बात करें."
भूपेश बघेल ने बजरंगबली को किया याद: भाजपा के हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी बजरंग बली को याद किया. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा-जय बजरंग बली- तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली”. अपने इस ट्वीट को सीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग किया है साथ ही 40percentbharshtacharbjp हैश टैग किया है.
क्यों हो रहा है विरोध : आपको बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है. इस पत्र के मुताबिक सत्ता में आने के बाद बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने की बात कही गई है. इसी के विरोध में अब बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं.