रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना सक्रमण के 100 से कम मरीज मिले हैं. राज्य में बुधवार को 42 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 83 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की वर्तमान संख्या 1557 है. वहीं, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद समेत छत्तीसगढ़ के 7 जिले ऐसे हैं जहां बुधवार को कोरोना का कोई केस नहीं मिला.
छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों के कोरोना आंकड़े
- रविवार को नए कोरोना केसों की सख्या थी 76
- सोमवार को नए कोरोना केसों की संख्या पहुंची 90
- मंगलवार को इन केसों में बढ़ोतरी हुई, संख्या पहुंची 112
प्रदेश में बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है. इसके अलावा प्रदेश में कुल 148 लोग रिकवर हुए हैं. जिसमें 90 होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं वहीं 58 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई है. साथ ही 25 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 7 अगस्त को दी थी.