रायपुर: देशभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी बाजार सजकर तैयार है, लेकिन बाजार में रौनक बाकी साल से कुछ कम नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण के डर के कारण लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में कम जा रहे हैं. कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है, जिसकी वजह से लोगों ने बाजारों से दूरी बना ली है.
आज लक्ष्मी पूजा है, जिसे लेकर राजधानी में जगह-जगह पर पूजन सामग्री के बाजार भी सज चुके हैं, लेकिन इन बाजारों से रौनक गायब है. पिछले साल दिवाली को लेकर लोगों में जिस तरह का उत्साह दिखाई देता था. वह इस साल नजर नहीं आ रहा है. पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में मायूसी भी देखने को मिली.
पढ़ें: दिवाली उम्मीदों वाली: रोशनी का पर्व हम सबके जीवन में उजाला भरे
पूजा दुकान में ग्राहक की कमी
राजधानी रायपुर के अलग-अलग चौक चौराहों सहित मेन मार्केट में भी लक्ष्मी पूजन की सामग्री की दुकानें सज गई है और इन दुकानों में ग्राहक पूजन सामग्री की खरीदी भी कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इन दुकानदारों का धंधा मंदा चल रहा है. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से लोगों के पास पैसे नहीं है और लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पूजन सामग्री की खरीदी भी कम कर रहे हैं. ग्राहकों की जो रौनक पिछले साल हुआ करती थी वह रौनक बाजार से गायब है.
पूजा का मुहूर्त
इस बार महालक्ष्मी और गणेश की पूजा के साथ ही सरस्वती मां की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:28 बजे से 7:24 बजे तक रहेगा. दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के शुभ समय की अवधि 1 घंटे 56 मिनट की होगी. दिवाली के अगले दिन 15 नवंबर यानी रविवार की सुबह 6:30 से 8:45 बजे तक और 12:39 मिनट से 2:13 मिनट तक महालक्ष्मी की पूजा की जा सकती है.