ETV Bharat / state

कोरोना वाली दिवाली: मंदिर के बाहर मायूस बैठे हैं पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार, नहीं दिख रहे ग्राहक - रायपुर में दिवाली का बाजार

इस साल कोरोना संक्रमण के बीच दिवाली मनाया जा रहा है. करीब 8 महीने से लगभग बंद पड़े दुकान धनतेरस के मौके पर गुलजार तो दिखा है, लेकिन छोटे व्यवसायी को इससे कोई खास फायदा नहीं मिला है. मंदिर के बाहर पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में मायूस बैठे हैं.

diwali market
पूजा सामग्री की दुकान
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 8:49 AM IST

रायपुर: देशभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी बाजार सजकर तैयार है, लेकिन बाजार में रौनक बाकी साल से कुछ कम नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण के डर के कारण लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में कम जा रहे हैं. कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है, जिसकी वजह से लोगों ने बाजारों से दूरी बना ली है.

मंदिर के बाहर मायूस बैठे हैं पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार,

आज लक्ष्मी पूजा है, जिसे लेकर राजधानी में जगह-जगह पर पूजन सामग्री के बाजार भी सज चुके हैं, लेकिन इन बाजारों से रौनक गायब है. पिछले साल दिवाली को लेकर लोगों में जिस तरह का उत्साह दिखाई देता था. वह इस साल नजर नहीं आ रहा है. पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में मायूसी भी देखने को मिली.

lamp shop
दिये की दुकान

पढ़ें: दिवाली उम्मीदों वाली: रोशनी का पर्व हम सबके जीवन में उजाला भरे

दिवाली का बाजार
दिवाली का बाजार

पूजा दुकान में ग्राहक की कमी
राजधानी रायपुर के अलग-अलग चौक चौराहों सहित मेन मार्केट में भी लक्ष्मी पूजन की सामग्री की दुकानें सज गई है और इन दुकानों में ग्राहक पूजन सामग्री की खरीदी भी कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इन दुकानदारों का धंधा मंदा चल रहा है. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से लोगों के पास पैसे नहीं है और लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पूजन सामग्री की खरीदी भी कम कर रहे हैं. ग्राहकों की जो रौनक पिछले साल हुआ करती थी वह रौनक बाजार से गायब है.

मां लक्ष्मी की प्रतिमा
मां लक्ष्मी की प्रतिमा
diwali market
दिवाली के लिए सजा बाजार

पूजा का मुहूर्त
इस बार महालक्ष्मी और गणेश की पूजा के साथ ही सरस्वती मां की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:28 बजे से 7:24 बजे तक रहेगा. दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के शुभ समय की अवधि 1 घंटे 56 मिनट की होगी. दिवाली के अगले दिन 15 नवंबर यानी रविवार की सुबह 6:30 से 8:45 बजे तक और 12:39 मिनट से 2:13 मिनट तक महालक्ष्मी की पूजा की जा सकती है.

diwali market
दिवाली का बाजार
Prasad's Shop
प्रसाद का दुकान
worship items
पूजा सामग्री की दुकान

रायपुर: देशभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी बाजार सजकर तैयार है, लेकिन बाजार में रौनक बाकी साल से कुछ कम नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण के डर के कारण लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में कम जा रहे हैं. कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है, जिसकी वजह से लोगों ने बाजारों से दूरी बना ली है.

मंदिर के बाहर मायूस बैठे हैं पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार,

आज लक्ष्मी पूजा है, जिसे लेकर राजधानी में जगह-जगह पर पूजन सामग्री के बाजार भी सज चुके हैं, लेकिन इन बाजारों से रौनक गायब है. पिछले साल दिवाली को लेकर लोगों में जिस तरह का उत्साह दिखाई देता था. वह इस साल नजर नहीं आ रहा है. पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में मायूसी भी देखने को मिली.

lamp shop
दिये की दुकान

पढ़ें: दिवाली उम्मीदों वाली: रोशनी का पर्व हम सबके जीवन में उजाला भरे

दिवाली का बाजार
दिवाली का बाजार

पूजा दुकान में ग्राहक की कमी
राजधानी रायपुर के अलग-अलग चौक चौराहों सहित मेन मार्केट में भी लक्ष्मी पूजन की सामग्री की दुकानें सज गई है और इन दुकानों में ग्राहक पूजन सामग्री की खरीदी भी कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इन दुकानदारों का धंधा मंदा चल रहा है. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से लोगों के पास पैसे नहीं है और लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पूजन सामग्री की खरीदी भी कम कर रहे हैं. ग्राहकों की जो रौनक पिछले साल हुआ करती थी वह रौनक बाजार से गायब है.

मां लक्ष्मी की प्रतिमा
मां लक्ष्मी की प्रतिमा
diwali market
दिवाली के लिए सजा बाजार

पूजा का मुहूर्त
इस बार महालक्ष्मी और गणेश की पूजा के साथ ही सरस्वती मां की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:28 बजे से 7:24 बजे तक रहेगा. दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के शुभ समय की अवधि 1 घंटे 56 मिनट की होगी. दिवाली के अगले दिन 15 नवंबर यानी रविवार की सुबह 6:30 से 8:45 बजे तक और 12:39 मिनट से 2:13 मिनट तक महालक्ष्मी की पूजा की जा सकती है.

diwali market
दिवाली का बाजार
Prasad's Shop
प्रसाद का दुकान
worship items
पूजा सामग्री की दुकान
Last Updated : Nov 15, 2020, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.