रायपुर: सिंह राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 अनुकूल रहेगा. ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी बताते हैं कि सिंह राशि वालों को फैमिली लाइफ में बहुत ही संभलकर चलना होगा. इस साल वैवाहिक जीवन में लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. आपकी राशि से सप्तम भाव में बैठे शनि की सीधी दृष्टि आपकी राशि पर है. जो प्रतिकूल फल देगा. जबकि गुरु का गोचर शुभ रहेगा. गुरु अप्रैल तक सिंह राशि से भाग्य स्थान में गोचर करेंगे, जिससे भाग्य का साथ मिलेगा.
पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी बताते हैं कि गुरु ग्रह की कृपा से शनि के प्रतिकूल फल में थोड़ी कमी रहेगी. सिंह राशि वाले जातक बुद्धि कौशल से स्थिति को बैलेंस रख पाएंगे. मई के महीने से गुरु आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेंगे तो आपके करियर में बेनिफिट और उन्नति दिलाएंगे. इस साल राहु और केतु का गोचर आपकी राशि से आठवीं और दूसरे भाव में हो रहा है. जिसका आपकी राशि पर प्रतिकूल फल भी आपको मिलेगा. आकस्मिक खर्च और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
विदेश यात्रा के बन रहे योग: सिंह राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 कारोबार और नौकरी के नजरिये से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आपको अपनी आय और करियर को आगे ले जाने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है. भाग्य का साथ भी तभी मिलेगा जब मेहनत ज्यादा करेंगे. इस साल जोखिम वाले निवेश से दूर रहें. साल 2024 में विदेश और विदेशी संस्थानों से लाभ मिल सकता है. अगर कारोबार और नौकरी का संबंध विदेश से है तो विदेश जाने के लिए भी प्रयास कर सकते हैं. इसके लिए यह वर्ष आपके लिए अच्छा रह सकता है. आकस्मिक खर्च की वजह से आपका बजट प्रभावित हो सकता है.
विवाह के बन रहे योग: साल 2024 में सिंह राशि वाले जातकों के लव लाइफ और फैमिली लाइफ के मामले में शुभ और अनुकूल रहने वाला है. अगर आप किसी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में है तो दोस्ती को रिश्ते में बदलने की कोशिश करेंगे. परिवार की मंजूरी भी मिल सकती है. जिन लोगों के विवाह की बात चल रही है और विवाह में किसी न किसी कारण बाधा आ रही है तो विवाह के योग अप्रैल 2024 के बाद बनने की संभावना है. संतान सुख की चाहत रखने वालों के घर में किलकारी गूंजेगी. मांगलिक कार्यक्रम से खर्चे तो होंगे लेकिन परिवार में आनंद का माहौल भी बनेगा. जीवनसाथी के साथ वाद विवाद से बचकर चलना होगा. यह आपके रिश्ते के लिए बेहतर होगा. क्योंकि पूरे साल आपकी राशि पर शनि की दृष्टि रहेगी.
साल 2024 में राहु का गोचर सिंह राशि से अष्टम भाव में हो रहा है, जो आकस्मिक समस्याएं दे सकता है. वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है. खान-पान संबंधी मामलों में आपको परहेज करना होगा. सिंह राशि वाले जातकों को उपाय के तौर पर पूरे वर्ष भर सुबह सूर्योदय के समय उगते सूर्य को कुमकुम मिश्रित जल से अर्ध्य देना है. इसके साथ ही लाल गाय को गुड़ खिलाना और सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना सिंह राशि वाले जातकों के लिए फायदेमंद रहेगा.