रायपुर: साल 2022 के शुरुआती माह में कालसर्प योग बन रहा है, जो कि 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरूआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है, जो अत्यंत शुभकारी है. सिंह राशि स्थिर राशि मानी जाती (Leo Horoscope 2022)है और यह अग्नि तत्व की राशि कहलाती है. इसे कालपुरुष की पांचवी राशि के रूप में जाना जाता है सिंह राशि के जातकों के लिए प्रमुख उपाय के रूप में सूर्यदेव हैं. सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से सभी ग्रह शुभ और शांत रहते हैं यह वर्ष सिंह राशि के जातकों के लिए मध्यम से बेहतर रहने ( year will be very auspicious for people of Leo zodiac) वाला है.
व्यक्तिगत मामलों में मिलेगी सफलता
इस विषय में ज्योतिष पंडित अरुणेश शर्मा (Astrology Pandit Arunesh Sharma) बताते हैं कि गुरु कुंभ में विराजमान होकर सिंह राशि को साल भर देखते रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर होगी. पराक्रम और लाभ में वृद्धि होगी. जीवन में उत्तरोत्तर शुभता और गति आएगी. शनिदेव जब आगे जाएंगे तो सातवें घर में गुरुदेव को ज्वाइन करेंगे. भूमि संबंधी मामले गति लेंगे और शुभता बढ़ेगी. सिंह राशि के जातकों के लिए शुरुआत अच्छा रहेगा और मध्यम और अच्छा होगा और उत्तरार्ध सामान्य रहेगा. सिंह राशि के जातक करियर कारोबार से जुड़े रहेंगे. व्यक्तिगत मामलों में सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः Cancer Horoscope 2022: कर्क राशि के जातकों के लिए साल रहेगा मध्यम
सिंह राशि के लिए वर्ष रहेगा उत्तम
बड़े ग्रह के रूप में शनि और गुरु शुभता बनाकर रखेंगे. सूर्य के लिए जल चढ़ाते रहना होगा. शनिवार के दिन सूखे मेवे का प्रसाद वितरण करने के साथ ही ओम गणेय सूर्याय नमः का जाप करते रहना होगा. सिंह राशि के जातक के लिए यह वर्ष उत्तम रहने वाला है. निजी जीवन और पार्टनर के मामले में सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी. सातवें स्थान पर शनि और गुरु के रहने से भारी रहेंगे. जीवनसाथी की बात अवश्य सुने और उसे समझने का प्रयास करें.