ETV Bharat / state

राम-रावण युद्ध से अपने जीवन में उतार लीजिये ये बातें - राम रावण के कुछ संदेश

भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्‍छाई की जीत का संदेश दिया था. अपने जीवन में राम-रावण युद्ध से 10 बातें उतार लीजिये.

ravan-war
राम-रावण युद्ध से क्या सीखिये ये बातें
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 10:47 PM IST

रायपुर : भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्‍छाई की जीत का संदेश दिया था. लेकिन रावण के जीवन को देखें तो कई ऐसे सबक सीखने को मिलते हैं, जो हमें जीवन में सफल बनाते हैं.

ये 10 बातें उतार लीजिये अपने जीवन में

  • रावण ने बताया है कि अपने सारथी, दरबार, खानसामा और भाई से दुश्‍मनी मोल मत लीजिए, वो कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले हर बार जीत आपकी हो.
  • हमेशा उसी मंत्री और सारथी पर भरोसा कीजिए, जो आपकी आलोचना करता हो.
  • अपने दुश्‍मन को कभी छोटा मत समझि‍ए.
  • ये गुमान कभी न पालिए कि आप किस्‍मत को हरा सकते हैं, भाग्‍य में जो लिखा होगा वो तो भोगना निश्चित है.
  • राजा को बिना टाल-मटोल किए दूसरों की भलाई करनी चाहिए.
  • जो राजा जीतना चाहता है उसे लालच से दूर रहना होगा, वरना जीत मुमकिन नहीं है.
  • ईश्‍वर से प्रेम करो या नफरत लेकिन जो भी करो पूरी मजबूती के साथ.
  • अपने करीबियों की सलाह को नजरंदाज न करें.
  • रावण को कई बार उसकी पत्‍नी और नाना ने सही मार्ग पर चलने की सलाह दी, लेकिन रावण ने किसी की नहीं सुनी. लीडर बनिए डिक्‍टेटर नहीं.

रायपुर : भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्‍छाई की जीत का संदेश दिया था. लेकिन रावण के जीवन को देखें तो कई ऐसे सबक सीखने को मिलते हैं, जो हमें जीवन में सफल बनाते हैं.

ये 10 बातें उतार लीजिये अपने जीवन में

  • रावण ने बताया है कि अपने सारथी, दरबार, खानसामा और भाई से दुश्‍मनी मोल मत लीजिए, वो कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले हर बार जीत आपकी हो.
  • हमेशा उसी मंत्री और सारथी पर भरोसा कीजिए, जो आपकी आलोचना करता हो.
  • अपने दुश्‍मन को कभी छोटा मत समझि‍ए.
  • ये गुमान कभी न पालिए कि आप किस्‍मत को हरा सकते हैं, भाग्‍य में जो लिखा होगा वो तो भोगना निश्चित है.
  • राजा को बिना टाल-मटोल किए दूसरों की भलाई करनी चाहिए.
  • जो राजा जीतना चाहता है उसे लालच से दूर रहना होगा, वरना जीत मुमकिन नहीं है.
  • ईश्‍वर से प्रेम करो या नफरत लेकिन जो भी करो पूरी मजबूती के साथ.
  • अपने करीबियों की सलाह को नजरंदाज न करें.
  • रावण को कई बार उसकी पत्‍नी और नाना ने सही मार्ग पर चलने की सलाह दी, लेकिन रावण ने किसी की नहीं सुनी. लीडर बनिए डिक्‍टेटर नहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.