रायपुर : राजधानी के राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) और जवाहर बाल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवी हरी ने आज प्रेस वार्ता की. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि 7 से 18 वर्ष के बच्चों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जवाहर बाल मिशन से जोड़ा जाएगा. कांग्रेस विचारधारा की जानकारी दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिस उम्र में बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और भविष्य की तैयारी करनी चाहिए, उस समय कांग्रेस उन्हें अपनी विचारधारा के बारे में बताएगी. इससे साबित होता है कि कांग्रेस अब धीरे-धीरे देश में समाप्त हो रही है. इस वजह से वह बौखलाहट में वह ऐसा कार्य कर रही है.
एक परिवार पर निर्भरता के कारण सफल नहीं हुई कांग्रेस
लगातार कांग्रेस की सरकार रहने के बाद भी आखिर वह सफल क्यों नहीं हुई, उसका कारण है एक परिवार के ऊपर सबका निर्भर होना. एक परिवार पर निर्भरता के कारण ही वो लोग भी उससे ऊब गए और ऊबने के कारण उस विचारधारा को लोगों ने छोड़ दिया.
आज कांग्रेस की जो स्थिति पूरे देश में है, उससे कांग्रेस के लोगों को चिंता सता रही है. पढ़ने के समय में बच्चों को राजनीति में खींचना उचित नहीं है. इससे केवल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. इसकी बजाये अगर यह पाठ व्यस्क लोगों को पढ़ाए तो ज्यादा अच्छा है.