रायपुर: राजधानी रायपुर में इस बार धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. गली-मोहल्ले में बच्चे रंग और गुलाल से खुलकर होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 2 साल बाद इस तरीके का दृश्य देखकर सबका दिल खुशियों से भर गया है.वहीं, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने निवास में अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से होली मनाते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने बजाया नगाड़ा, फाग गीत गाकर होली की दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खेली होली
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने परसदा स्थित अपने निवास में होली का कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ता और परिजनों के साथ धूमधाम से मनाया. नेता प्रतिपक्ष ने होली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबके जीवन में खुशियों का रंग हमेशा आनंदित करता रहेगा. इस पावन अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेशवासियों की खुशहाल व उन्नति की कामना की.
होली में बच्चों ने खूब की मस्ती
बता दे की पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से पूरे देश में होली का त्यौहार फीका हो गया था. कोरोना के कारण लोग उत्साह के साथ होली नहीं मना पा रहे थे. हालांकि इसबार होली का त्यौहार काफी धूमधाम से प्रदेशभर में मनाया गया. पहले हफ्ते 15 दिन पहले से गली मोहल्लों में नगाड़ो की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन इस बार होली के 2-3 दिन पहले गली मोहल्ले सुनसान थे. लेकिन आज गली मोहल्लों में बच्चों ने खूब होली खेली है.