रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच किसानों के लिए उचित कदम उठाया जाना चाहिए. 19 फरवरी को टोकन किसानों को जारी हुआ है लेकिन उस दिन का धान नहीं खरीदा गया है.
धान की खरीदी का पैसा नहीं मिलने और टोकन जारी होने के बाद भी किसानों का पैसा नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने के वादा के नाम पर सत्ता में आई है. लेकिन सत्ता में आने के 15 महीने के बाद भी धान खरीदी को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है.