ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास 50 साल पुराने टेलीफोन का संग्रह - 50 year old telephone collection

एक वक्त था फोन की घंटी बजते ही सब दौड़ पड़ते थे उठाने को, पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर बात करता था. एसटीडी का मीटर घूमता था और जल्दी-जल्दी बात खत्म की जाती थी...उस दौर को टच स्क्रीन और अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट वाली पीढ़ी एन्जॉय नहीं कर पाएगी लेकिन कोई है जिसने अपने घर उसका संसार बसा रखा है. राजधानी रायपुर के सराफा व्यापारी लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास साल आजादी के पहले से साल 1995 तक के फोन का खजाना है. खास बात ये है कि सब चालू हालत में है.

Laxminarayan Lahoti of raipur has a 50-year-old telephone collection
टेलीफोन के साथ लक्ष्मीनारायण
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:02 PM IST

रायपुर: कहते हैं शौक बड़ी चीज है. लोगों को अलग-अलग चीजों को संग्रहित करने का शौक होता है. राजधानी रायपुर के एक सराफा कारोबारी ने टेलीफोन का संग्रहण (telephone collection) किया हुआ है. लक्ष्मीनारायण लाहोटी (Laxminarayan Lahoti) के पास आजादी से पहले 1945 से लेकर 1995 तक 50 सालों के पुराने टेलीफोन मौजूद है. टेलीफोन संग्रह करने का शौक उन्हें उनके पिता से विरासत में मिला है. लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पिता सिक्कों का संग्रहण करने के शौकीन थे और पिता के इन्हीं गुणों से सीख लेकर लक्ष्मीनारायण ने टेलीफोन का संग्रह किया. इनके पास मौजूद टेलीफोन का वजन 300 ग्राम से लेकर साढ़े 5 किलो तक का है. 5 किलो के इस फोन में कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3 लोगों से बात की जा सकती है. उनके पास 57 टेलीफोन मौजूद है.

50 साल पुराने टेलीफोन का कलेक्शन

टेलीफोन संग्रह करने वाले शख्स लक्ष्मीनारायण के पास केवल टेलीफोन ही नहीं बल्कि 100 साल पुराना पीतल के कंपास यानि दिशा सूचक यंत्र भी मौजूद है. उन्होंने बताया कि विश्व की छोटी से लेकर बड़ी ग्लास तक मौजूद जो आज इनके संग्रह का एक हिस्सा बन चुकी हैं. टेलीफोन संग्रह करने के शौक की शुरुआत उन्होंने उस समय की थी जब रायपुर में टेलीफोन के 3 अंक हुआ करते थे. उसके बाद 4 हुए 5 हुए 6 हुए और अब वर्तमान में 7 डिजिट के टेलीफोन नंबर चल रहे हैं.

भेंट स्वरूप मिला टेलीफोन
लक्ष्मीनारायण लाहोटी बताते हैं कि 57 टेलिफोन में बीएसएनएल कंपनी और निजी कंपनी के टेलीफोन शामिल है. यह सभी टेलीफोन लक्ष्मीनारायण को उपहार स्वरूप लोगों ने दिया था. कुछ टेलीफोन इन्हें भेंट स्वरूप बीएसएनएल विभाग से मिला हुआ है. जिसे उन्होंने पिछले कई दशकों से सहेज कर और संभाल कर रखा हुआ है.

Laxminarayan Lahoti of raipur has a 50-year-old telephone collection
टेलीफोन का संग्रह
टेलीफोन की करते हैं विशेष देखभालपिछले 50 सालों के 57 टेलीफोन को उन्होंने सुरक्षित और सेफ रखने के लिए एक अलग तरह की पॉलिथीन के अंदर डालकर रखते हैं. टेलीफोन की क्वालिटी और चमक बराबर बनी रहे साल में एक बार टेलीफोन की साफ-सफाई भी करते हैं. जिससे टेलीफोन की सुंदरता हमेशा बनी रहे और लोगों को देखने में भी अच्छा लगे. छोटे-बड़े 57 टेलीफोन उन्होंने ETV भारत को दिखाएं जो अलग-अलग वजन और डिजाइन के हैं.
Laxminarayan Lahoti of raipur has a 50-year-old telephone collection
टेलीफोन के साथ लक्ष्मीनारायण

छत्तीसगढ़ में शिक्षा और संचार का बेहतर माध्यम बना कम्युनिटी रेडियो


सिर्फ सफेद कपड़ा पहनते हैं लक्ष्मीनारायण

अपने शौक के बारे में लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह पिछले 13 साल से सिर्फ सफेद कपड़ा पहनते आ रहे हैं. पहले सिर्फ रंगीन कपड़ों का ही शौक रखते थे. उन्हें सफेद रंग से नफरत थी. किसी मान्यता के बाद उन्होंने सफेद कपड़ा पहनना शुरू किया जो आज तक चलता आ रहा है. फिल्म स्टारों के साथ ही फेमस हस्तियों के जन्म से लेकर मृत्यु तक की जानकारी अपनी डायरी में लिखकर रखते हैं. अपने परिजनों और परिचितों का जन्मदिन भी एक डायरी में नोट करते हैं और उन्हें उस दिन फोन करके बधाई भी देते हैं.

रायपुर: कहते हैं शौक बड़ी चीज है. लोगों को अलग-अलग चीजों को संग्रहित करने का शौक होता है. राजधानी रायपुर के एक सराफा कारोबारी ने टेलीफोन का संग्रहण (telephone collection) किया हुआ है. लक्ष्मीनारायण लाहोटी (Laxminarayan Lahoti) के पास आजादी से पहले 1945 से लेकर 1995 तक 50 सालों के पुराने टेलीफोन मौजूद है. टेलीफोन संग्रह करने का शौक उन्हें उनके पिता से विरासत में मिला है. लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पिता सिक्कों का संग्रहण करने के शौकीन थे और पिता के इन्हीं गुणों से सीख लेकर लक्ष्मीनारायण ने टेलीफोन का संग्रह किया. इनके पास मौजूद टेलीफोन का वजन 300 ग्राम से लेकर साढ़े 5 किलो तक का है. 5 किलो के इस फोन में कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3 लोगों से बात की जा सकती है. उनके पास 57 टेलीफोन मौजूद है.

50 साल पुराने टेलीफोन का कलेक्शन

टेलीफोन संग्रह करने वाले शख्स लक्ष्मीनारायण के पास केवल टेलीफोन ही नहीं बल्कि 100 साल पुराना पीतल के कंपास यानि दिशा सूचक यंत्र भी मौजूद है. उन्होंने बताया कि विश्व की छोटी से लेकर बड़ी ग्लास तक मौजूद जो आज इनके संग्रह का एक हिस्सा बन चुकी हैं. टेलीफोन संग्रह करने के शौक की शुरुआत उन्होंने उस समय की थी जब रायपुर में टेलीफोन के 3 अंक हुआ करते थे. उसके बाद 4 हुए 5 हुए 6 हुए और अब वर्तमान में 7 डिजिट के टेलीफोन नंबर चल रहे हैं.

भेंट स्वरूप मिला टेलीफोन
लक्ष्मीनारायण लाहोटी बताते हैं कि 57 टेलिफोन में बीएसएनएल कंपनी और निजी कंपनी के टेलीफोन शामिल है. यह सभी टेलीफोन लक्ष्मीनारायण को उपहार स्वरूप लोगों ने दिया था. कुछ टेलीफोन इन्हें भेंट स्वरूप बीएसएनएल विभाग से मिला हुआ है. जिसे उन्होंने पिछले कई दशकों से सहेज कर और संभाल कर रखा हुआ है.

Laxminarayan Lahoti of raipur has a 50-year-old telephone collection
टेलीफोन का संग्रह
टेलीफोन की करते हैं विशेष देखभालपिछले 50 सालों के 57 टेलीफोन को उन्होंने सुरक्षित और सेफ रखने के लिए एक अलग तरह की पॉलिथीन के अंदर डालकर रखते हैं. टेलीफोन की क्वालिटी और चमक बराबर बनी रहे साल में एक बार टेलीफोन की साफ-सफाई भी करते हैं. जिससे टेलीफोन की सुंदरता हमेशा बनी रहे और लोगों को देखने में भी अच्छा लगे. छोटे-बड़े 57 टेलीफोन उन्होंने ETV भारत को दिखाएं जो अलग-अलग वजन और डिजाइन के हैं.
Laxminarayan Lahoti of raipur has a 50-year-old telephone collection
टेलीफोन के साथ लक्ष्मीनारायण

छत्तीसगढ़ में शिक्षा और संचार का बेहतर माध्यम बना कम्युनिटी रेडियो


सिर्फ सफेद कपड़ा पहनते हैं लक्ष्मीनारायण

अपने शौक के बारे में लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह पिछले 13 साल से सिर्फ सफेद कपड़ा पहनते आ रहे हैं. पहले सिर्फ रंगीन कपड़ों का ही शौक रखते थे. उन्हें सफेद रंग से नफरत थी. किसी मान्यता के बाद उन्होंने सफेद कपड़ा पहनना शुरू किया जो आज तक चलता आ रहा है. फिल्म स्टारों के साथ ही फेमस हस्तियों के जन्म से लेकर मृत्यु तक की जानकारी अपनी डायरी में लिखकर रखते हैं. अपने परिजनों और परिचितों का जन्मदिन भी एक डायरी में नोट करते हैं और उन्हें उस दिन फोन करके बधाई भी देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.