रायपुर: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में ठंड का दौर जारी है. राजधानी में भी मंगलवार को सुबह और रात के समय ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलकर अब दक्षिण पूर्व हो गई है. हवा की दिशा परिवर्तित होने के कारण कुछ मात्रा में नमी युक्त गर्म हवाएं चल रही है. मौसम के ट्रेंड की बात की जाए तो अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा की दिशा अब परिवर्तित होकर दक्षिण पूर्व हो गई है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कुछ मात्रा में नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इसके साथ अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
Chhattisgarh के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना
6 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कुछ भाग में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि और न्यूनतम तापमान में 9 दिसंबर तक तीन से चार डिग्री की वृद्धि होने की संभावना जताई है. 8 जनवरी से छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों हल्की वर्षा और छींटे पड़ने की संभावना भी जताई है. 9 जनवरी से छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस तरह का मौसम 13 जनवरी तक बने रहने की संभावना है. इस बीच छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती हैं.
कई जगहों पर कड़ाके की ठंड
संभाग की बात करें तो सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, बलरामपुर और अंबिकापुर जैसी जगहों में अच्छी ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही दूसरे जिलों में भी ठंड महसूस की जा रही है. बस्तर संभाग में सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के साथ ही दूसरे जिलों में भी ठंड का एहसास हो रहा है. बिलासपुर संभाग की बात करें तो बिलासपुर के जांजगीर चांपा रायगढ़ कोरबा और दूसरे जिलों में भी अच्छी ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही दुर्ग संभाग के दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा. रायपुर संभाग के महासमुंद, गरियाबंद और रायपुर में भी पहले की तुलना में ठंड बढ़ी है.
प्रमुख शहरों का तापमान
रायपुर का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा, दुर्ग में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, राजनादगांव में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया.