रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 2 दिन शेष बचे हैं. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 7 दिसंबर को की जाएगी और नाम निर्देश पत्र की वापसी 9 दिसंबर तक की जाएगी.
- नाम निर्देशन पत्र राजधानी रायपुर के कलेक्टर कार्यालय से लिया जा सकता है.
- नगर पालिका परिषद बिरगांव के लिए कार्यालय नगर पालिक निगम बिरगांव में.
- नगर पालिका परिषद आरंग के लिए तहसील कार्यालय आरंग में.
- नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के लिए तहसील कार्यालय नेवरा में.
- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के लिए उप तहसील गोबरा नवापारा में
- नगर पंचायत माना कैंप के लिए कार्यालय नगर पंचायत माना कैंप में.
- नगर पंचायत खरोरा हेतु उप तहसील खरोरा
- नगर पंचायत अभनपुर के लिए तहसील कार्यालय अभनपुर और नगर पंचायत कूरा के लिए कार्यालय नगर पंचायत कूरा में स्थान बनाया गया है.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की तिथि 21 दिसंबर घोषित की गई है. वहीं मतगणना 24 दिसंबर को की जाएगी.