ETV Bharat / state

RADIO का दीवाना, जिसने संजोकर रखे हैं 500 से ज्यादा रेडियो - Radio Library in Raipur

राजधानी के रहने वाले मनोहर डींगवानी की रेडियो के प्रति ऐसी दीवानगी है कि उन्होंने अपने ही घर पर रेडियों का खजाना संजो रखा है. उनके पास ब्रिटिश काल से लेकर आज तक के लगभग 500 से ज्यादा रेडियो मौजूद हैं.

largest radio collection in raipur
रेडियो के प्रति दीवानगी
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 8:06 AM IST

रायपुर : कहते हैं शौक बड़ी चीज है और हर शख्स को किसी न किसी चीज का शौक होता है. कई लोग अपने शौक को जुनून भी बना लेते हैं और उनका यहीं जुनून उन्हें दुनिया की भीड़ से एक अलग पहचान दिलाता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक ऐसे ही शख्स हैं, जिनके शौक ने उन्हें मशहूर कर दिया है. ये हैं रायपुर के रावणभाटा के रहने वाले मनोहर डींगवानी, जिनके पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रेडियो लाइब्रेरी है.

radio का दीवाना
largest radio collection in raipur
500 से ज्यादा रेडियो कलेक्शन

मनोहर डींगवानी ने अपने घर को ही रेडियो लाइब्रेरी बना दिया है.जहां आज 500 से ज्यादा अलग-अलग मॉडल के रेडियो मौजूद हैं. इस लाइब्रेरी में भारत की आजादी से पहले के कई रोडियो रखे हैं. जो आज भी चलते हैं. मनोहर डींगवानी बताते हैं, उनके पास ऐसे कई रेडियो हैं, जो अंग्रेजों के जमाने के हैं. आज रेडियो दिवस पर ईटीवी भारत ने उनसे उनकी शौक और रोडियो की दीवानगी पर विशेष बात की.

largest radio collection in raipur
मनोहर डींगवानी का रेडियो के प्रति प्रेम
largest radio collection in raipur
मनोहर रेडियो के साथ

मनोहर डींगवानी ने बताया कि 'स्मार्टफोन और ऑनलाइन रेडियो के दौर में लोग रेडियो सेट को तकरीबन भूलते जा रहे हैं. 1968 से उनकी रेडियो की प्रति ये दीवानगी जारी है. वो हर रोज 2 घंटे इन रेडियो के रख-रखाव के लिए देते हैं. उन्होंने बताया कि 'उनकी कोशिश रहती है की वे ज्यादा से ज्यादा रेडियो हर दिन चालू करके देखें. मनोहर लगभग 48 वर्ष से इन रेडियो का संग्रह कर रहे हैं.

रायपुर : कहते हैं शौक बड़ी चीज है और हर शख्स को किसी न किसी चीज का शौक होता है. कई लोग अपने शौक को जुनून भी बना लेते हैं और उनका यहीं जुनून उन्हें दुनिया की भीड़ से एक अलग पहचान दिलाता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक ऐसे ही शख्स हैं, जिनके शौक ने उन्हें मशहूर कर दिया है. ये हैं रायपुर के रावणभाटा के रहने वाले मनोहर डींगवानी, जिनके पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रेडियो लाइब्रेरी है.

radio का दीवाना
largest radio collection in raipur
500 से ज्यादा रेडियो कलेक्शन

मनोहर डींगवानी ने अपने घर को ही रेडियो लाइब्रेरी बना दिया है.जहां आज 500 से ज्यादा अलग-अलग मॉडल के रेडियो मौजूद हैं. इस लाइब्रेरी में भारत की आजादी से पहले के कई रोडियो रखे हैं. जो आज भी चलते हैं. मनोहर डींगवानी बताते हैं, उनके पास ऐसे कई रेडियो हैं, जो अंग्रेजों के जमाने के हैं. आज रेडियो दिवस पर ईटीवी भारत ने उनसे उनकी शौक और रोडियो की दीवानगी पर विशेष बात की.

largest radio collection in raipur
मनोहर डींगवानी का रेडियो के प्रति प्रेम
largest radio collection in raipur
मनोहर रेडियो के साथ

मनोहर डींगवानी ने बताया कि 'स्मार्टफोन और ऑनलाइन रेडियो के दौर में लोग रेडियो सेट को तकरीबन भूलते जा रहे हैं. 1968 से उनकी रेडियो की प्रति ये दीवानगी जारी है. वो हर रोज 2 घंटे इन रेडियो के रख-रखाव के लिए देते हैं. उन्होंने बताया कि 'उनकी कोशिश रहती है की वे ज्यादा से ज्यादा रेडियो हर दिन चालू करके देखें. मनोहर लगभग 48 वर्ष से इन रेडियो का संग्रह कर रहे हैं.

Intro:क्या आपको मालूम है कि रायपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेडियो का संग्रहालय है। अगर नहीं मालूम तो हम बता रहे हैं आपको ईटीवी भारत ने ऐसे शख्स की खोज की है जिनके पास आजादी के पहले से लेकर आज तक के 500 से भी ज्यादा प्रकार के रेडियो का संग्रह उपलब्ध है। रायपुर के मनोहर डिंगवानी के पास रेडियो की दीवानगी ही है कि वे सालों से रेडियो का संग्रह कर रहे हैं। ना केवल संग्रह बल्कि सभी प्रकार के रेडियो आज भी जिंदा हालत में मौजूद है, पेश है ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट।



Body:
रायपुर के रावणभाटा निवासी मनोहर डींगवानी के पास रेडियो की ऐसी दीवानगी है कि उन्होंने घर पर ही अपना रेडियो लाइब्रेरी बना रखी है। रेडियो संग्रहालय में 500 से भी ज्यादा रेडियो मौजूद है, सबसे अहम बात यह है कि इनके संग्रह में रखें सभी रेडियो आज भी चालू हालत में मौजूद हैं । आज स्मार्टफोन और ऑनलाइन रेडियो के दौर में जाल जहां लोग रेडियो सेट को तकरीबन भूलते जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है रेडियो के दीवाने आज भी मौजूद है। रेडियो की दीवानगी ही है कि पुराने से पुराने रेडियो को खुद ही मरम्मत कर जीवित हालत में संग्रह कर रख रहे हैं। उनके पास आज भी आजादी के पहले ब्रिटिश गवर्नमेंट के समय के रेडियो संग्रह में मौजूद है। उनकी इच्छा है कि उनके इस संग्रह को उनके नाम से देश-विदेश में पहचान आ जाए।
बाईट - मनोहर डिंगवानी, रेडियो कलेक्शन वाले शख़्स

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर


Conclusion:
Last Updated : Feb 14, 2020, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.