रायपुर : प्रधानमंत्री के नाम का पत्र प्रदेशभर से कांग्रेस भवन (राजीव भवन) में पहुंच रहा है. इसी कड़ी में रायगढ़ से 1 लाख 5000 पत्र कांग्रेस भवन पहुंच चुका है. यह पत्र रायगढ़ के किसानों और व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया है. इस पत्र के माध्यम से किसानों और व्यपारियों ने प्रधानमंत्री से धान खरीदने का आग्रह किया है.
बात दें कि केंद्र सरकार ने अपने तय मानक मूल्य पर ही धान खरीदे जाने की शर्त रखी है. वहीं प्रदेश सरकार ने किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने का वादा किया है, जो केंद्र सरकार के तय मानक से ज्यादा है. इस कारण केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश से धान खरीदने से इंकार किया जा रहा है.
पढ़ें : अजित पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
इन तमाम विवादों के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर प्रदेशभर में एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखें और उसमें केंद्र सरकार से 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान लेने की मांग करें.
भूपेश बघेल के आवाहन के बाद प्रदेशभर से लाखों पत्र कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जमा हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 14 लाख पत्र कांग्रेस भवन में जमा हो चुके हैं, जिसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.