लखनऊ: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत पर पलायन कर रहे मजदूरों की खबर दिखाए जाने के बाद मजदूरों तक मदद पहुंचाई है. जिसके लिए मजदूरों ने ईटीवी भारत और राज्य सरकार को शुक्रिया कहा है.
प्रवासी मजदूरों को मिली मदद देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही मजदूरों का पलायन जारी है. कुछ ऐसी ही तस्वीर है राजधानी लखनऊ से बीते बुधवार को सामने आई जब राजधानी लखनऊ के वृंदावन सेक्टर-2 में काम करने वाले छत्तीसगढ़ के मजदूरों को उनके ठेकेदार ने कंपनी से निकाल दिया. जिसके बाद मजदूर पैदल ही परिवार समेत छत्तीसगढ़ की ओर निकल पड़े थे.
ETV भारत के खबर का हुआ असर ईटीवी भारत ने जब मजदूरों से बात की, तो पता चला कि वह सब छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. नौकरी से अचानक निकाले जाने के बाद वह पैदल अपने घर जाने को मजबूर हैं. मजदूरों ने बताया कि राजधानी लखनऊ में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में वह सभी काम कर रहे थे. लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया था. वे काम शुरू होने की उम्मीद में 1 महीने तक खाली बैठे रहे. इस दौरान पैसे भी खत्म हो गए. खाने-पीने की भी समस्या हो रही थी, वहीं ठेकेदार ने अचानक मंगलवार रात आकर उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया.ईटीवी भारत ने इन मजदूरों के दर्द को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खबर पर संज्ञान लेते हुए ईटीवी भारत से भी संपर्क किया. ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ सरकार को मजदूरों की स्थिति बताई और उनके संपर्क सूत्र भी उपलब्ध कराए. जिसके बाद सरकारी महकमा हरकत में आया और मजदूरों को उनके स्थान पर वापस पहुंचा दिया गया.
मुजफ्फरपुर: घर वापसी पर भावुक हुए मजदूर, चूम ली धरती
वहीं मजदूरों ने आज बताया कि उन्हें ईटीवी भारत की पहल से मदद मिली है. मजदूरों ने बताया कि उनकी खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही उनके जाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं आज परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी उनसे मिलने पहुंचे थे जो उनका नाम और पता नोट कर ले गए हैं.
राजधानी लखनऊ से पलायन कर छत्तीसगढ़ को निकले मजदूरों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खबर का संज्ञान लेते हुए पलायन कर रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से मदद पहुंचाई. राजधानी में फंसे हुए इन छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सरकार अब घर वापसी की तैयारियां कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र