रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने अपनी विधायक निधि से आरंग विकासखंड के 22 गांवों में विभिन्न विकास कार्याें के लिए 1 करोड़ 48 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत इस राशि से सामाजिक सामुदायिक भवन, सीसी रोड निर्माण, लाईब्रेरी, अहाता निर्माण, स्कूलों में लाईब्रेरी आदि विभिन्न विकास के काम किए जाएंगे. इन कार्याें की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक शिव डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है.
- आरंग विकासखंड के पचेड़ा गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए.
- चंदखुरी के कौशल्या मंदिर में शेड निर्माण के लिए 8 लाख रुपए.
- कुरूद के मुस्लिम समाज के मोहल्ला में शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए.
- भानसोज में सामुदायिक भवन और रंगमंच निर्माण के लिए 6 लाख रुपए.
- खपरी में सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण के लिए 6 लाख रुपए.
- ग्राम पंचायत नारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है.
ग्राम पंचायत रींवा में निर्माण के लिए स्वीकृति की राशि
- चंडी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए.
- समोदा में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख 40 हजार रुपए.
- चपरीद में खेल मैदान विकास कार्य और भाठापारा मोहल्ला में रंगमंच निर्माण के लिए 10 लाख 50 हजार रुपए.
- बनरसी में दो रंगमंच और दो सीसी रोड कार्य के लिए 15 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति दी.
पढ़ें- आम के पेड़ पर कीटनाशक दवाओं के इस्तेमाल पर बैन को लेकर बंटे किसान
विकासकार्यों के लिए स्वीकृत राशि
- ग्राम तुलसी में शासकीय हाई स्कूल (नवीन स्कूल) में विद्यार्थियों के बैठक व्यवस्था के लिए राशि दी गई है.
- फर्नीचर खरीदने के लिए 5 लाख रुपए.
- कुसमुन्द में खेल मैदान समतलीकरण के लिए 5 लाख रुपए.
- देवरतिल्दा सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रुपए.
- सकरी में शासकीय हाई स्कूल (नवीन स्कूल) में विद्यार्थियों के बैठक व्यवस्था के फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए 5 लाख रुपए.
- गुल्लु के मुस्लिम मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए.
- बेनीडीह में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए.
- गोढ़ी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अहाता निर्माण के लिए 5 लाख रुपए.
- नवागांव में वनवाना भवन में अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रुपए.
- खपरी में रंगमंच और दो सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख 40 हजार रुपए.
- गुजरा में साहू समाज मोहल्ला में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए.
- हायर सेकेंडरी स्कूल में लाईब्रेरी के लिए 2 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है .
ग्राम नरियरा के लिए स्वीकृति राशि
विधायक डाॅ. डहरिया ने ग्राम नरियरा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए और बोरिद में दो सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है.