रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आनंद बहादुर शंकर ने परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी किया है.
तीरथ को मिली 'देवभूमि' की कमान, रमन सिंह ने निभाई ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कुलसचिव ने जारी किया आदेश
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना महामारी में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. विश्वविद्यालय के जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले साल 1 मार्च 2020 को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी जारी की गई थी, जिसे आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है.
विद्यार्थी कर सकेंगे परीक्षा फॉर्म जमा
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अबतक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किया है वे 15 मार्च तक 60 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रतीक्षा आवेदन जमा कर सकेंगे.