रायपुर: मीटिंग के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि "आज की मीटिंग नेशनल कोऑर्डिनेटर के राजू के नेतृत्व में हुई है. इसमें जो हमारा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन है. कांग्रेस पार्टी का एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है. जिसके माध्यम से हम जमीन पर लीडरशिप पैदा करेंगे. उन्हें ट्रेनिंग भी मिलेगी और यह बहुत महत्वपूर्ण मिशन है. जिसके बारे में उदयपुर में डिस्कशन हुआ था. राजू ने उसका ब्लूप्रिंट तैयार किया. आज इस पूरे मिशन को देख रहे हैं और पूरे देश भर में हम कैसे कांग्रेस पार्टी को और ज्यादा मजबूत करेंगे.
"रमन सिंह को 15 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता ने झेला": कुमारी शैलजा ने कहा कि "रमन सिंह को 15 साल से छत्तीसगढ़ की जनता ने झेला. जिस तरह से यहां पर स्कैम पर स्कैम हुए, जो यहां का कुशासन रहा. भारतीय जनता पार्टी का 15 साल का नतीजा आपने देखा कि यहां की जनता ने अपना मत दिया, आज हमारे पास 71 विधायक हैं. जिनको इस प्रदेश की जनता ने चुना है. कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास प्रकट किया है."
कांग्रेस सरकार ने अच्छा कार्य किया: कुमारी शैलजा ने कहा कि "यहां की जनता तुलना करें तो एक और भारतीय जनता पार्टी का रमन सिंह के नेतृत्व में जो 15 साल का कुशासन रहा. उसके विपरीत 4 साल जो हमारा कार्य यहां पर रहा है. पूरे देश में एक मिसाल कायम हुई है कि नीचे गरीब से गरीब व्यक्ति को जो विकास का हिस्सा बनाया गया. हर एक की जेब में जो विकास का हिस्सा गया है. यह सब आज छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि ऐसा उन्होंने पहले नहीं देखा और आज सभी लोग कांग्रेस की और फिर से देख रहे हैं."
"हमारी विचारधारा हमारी पहचान है": कुमारी शैलजा ने कहा कि "हमारी पार्टी, हमारी विचारधारा हमारी पहचान है. आज जमीन पर जो काम हुआ है यहां पर छत्तीसगढ़ में वह एक मिसाल बन गई. हम अपने कामकाज को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे. हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्होंने सरकार चलाई है काम करके दिखाया है हमारे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती से लोगों के बीच में ले जाने का काम किया है. सरकार के काम को लेकर गए हैं. अगले आनेवाले समय में चुनाव तक कांग्रेस का और विस्तार होगा"
यह भी पढ़ें: Indefinite strike of Anganwadi workers: वेतनवृद्धि समेत छह सूत्रीय मांगों पर अड़ा संगठन
भारत जोड़ो यात्रा ने देश को एक नई दिशा दी: कुमारी शैलजा ने कहा कि " छत्तीसगढ़ में ज्यादा मजबूती से कांग्रेस की सरकार बनेगी. आपने देखा राहुल गांधी ने जिस तरह से अपनी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एक नई दिशा दी है. देश के युवाओं को देश के आम लोगों को एक नई दिशा दी है. एक जन आंदोलन के रूप में यह बन चुका है. उसका भी फायदा कांग्रेस पार्टी उठाएगी. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर काम संविधान के तहत करती है"