रायपुर: उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने लोगों के बीच जाकर नए साल का जश्न मनाया. कुलदीप जुनेजा ने आम लोगों और बच्चों को लगभग 2000 मास्क बांटा और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूक किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क लगाने की सलाह भी दी.
आम जनता को नए साल में मास्क वितरण करते हुए कुलदीप जुनेजा ने कहा की पूरी दुनिया ने कोरोना जैसी बीमारी से लड़ते हुए नव वर्ष में कदम रखा है. उन्होंने साल 2021 को लोगों के लिए मंगलमय व सुख-समृद्धि भरा रहने की कामना की. साथ ही छत्तीसगढ़ के निरंतर प्रगति की प्रार्थना की.
रायपुर: नए साल के पहले दिन लोगों में दिखा उत्साह
कई कार्यकर्ता और आम जनता ने नववर्ष में विधायक के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. कुलदीप जुनेजा के इस मास्क वितरण कार्यक्रम में संजय पाठक, बलजीत भाटिया, संजीव अग्रवाल, ठाकुर राम साहू, शरण ठाकुर, जगन्नाथ यादव सहित शहरवासी भी मौजूद थे.