नई दिल्ली/रायपुर: राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने भारत-चीन विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कभी भी भारत और चीन की लड़ाई होती है, तो भारतीय सेना इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और देश सुरक्षित हैं.
बता दें कि भारत-चीन विवाद पर सेना प्रमुख नरवणे ने भी हामी भरते हुए कहा कि किसी भी तरह की लड़ाई के लिए हम तैयार हैं और जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है. वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना, बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे'. सेना प्रमुख ने कहा कि एलएसी पर हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन भारतीय सेना हर चुनौती के लिए तैयार है.
पढ़ें- पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर CM भूपेश बघेल, रमन सिंह समेत कई नेताओं ने दी बधाई
सेना प्रमुख नरवणे ने (LAC) और लद्दाख की स्थिति नाजुक है. उन्होंने कहा कि, 'हम किसी भी तरह से कमजोर नहीं पड़ना चाहते है. लेकिन हम लगातार इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं. हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं. मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे.'