ETV Bharat / state

जानिए 'बचपन का प्यार' गाने के सिंगर सहदेव की पूरी कहानी - rapper badshah

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का सहदेव 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन गया है. सहदेव से मशहूर रैपर बादशाह (Rapper Badshah) भी मिल चुके हैं. खुद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी सहदेव का गाना सुना और सराहा. आइये आपको बताते हैं सहदेव के फेमस होने की पूरी कहानी.

बचपन का प्यार, bachpan ka pyaar, सहदेव, भूपेश बघेल, बादशाह
सहदेव
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:23 PM IST

रायपुर: अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाला सहदेव सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला है. यह गाना सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में गाया था. शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. अब यह वीडियो जमकर वायरल हुआ.

सहदेव सुपरहिट

5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना 2 साल पहले गाया था. सुकमा के सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया. बादशाह ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और चंडीगढ़ बुला लिया.

सहदेव से मिले बादशाह

तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया

सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया.

सहदेव से मिले भूपेश बघेल

'बचपन का प्यार' वाला सहदेव पहुंचा सीएम हाउस

कौन है 'बचपन का प्यार' गाने का ओरिजनल सिंगर?

'बसपन का प्यार' गाने वाला सुकमा का सहदेव इन दिनों छाया हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बचपन का प्यार' गाने का असली गायक कौन है? इस गाने को गुजरात के एक आदिवासी लोक गायक कमलेश बरोट ने गाया है. ये गाना 2018 में बनाया गया. यह ओरिजनल गाना भी वायरल है. कमलेश अबतक 6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं. वे गीतकार भी हैं और खुद ही गाने कंपोज भी करते हैं. खुद कमलेश ने भी सहदेव की तारीफ की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी चर्चा है कि यह गाना भोजपुरी सिंगर मोनू अलबेला (Singer Monu Albela) ने गाया था. मोनू अलबेला ने हाल ही में गाने का रीशूट कर एक वीडियो तैयार किया है. मोनू अलबेला का गाना 'बचपन का प्यार' एक बार फिर यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को अजय बचन ने लिखा है. मोनू अलबेला के साथ फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने भी इस गाने के अपनी खूबसूरत आवाज दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रायपुर: अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाला सहदेव सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला है. यह गाना सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में गाया था. शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. अब यह वीडियो जमकर वायरल हुआ.

सहदेव सुपरहिट

5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना 2 साल पहले गाया था. सुकमा के सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया. बादशाह ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और चंडीगढ़ बुला लिया.

सहदेव से मिले बादशाह

तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया

सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया.

सहदेव से मिले भूपेश बघेल

'बचपन का प्यार' वाला सहदेव पहुंचा सीएम हाउस

कौन है 'बचपन का प्यार' गाने का ओरिजनल सिंगर?

'बसपन का प्यार' गाने वाला सुकमा का सहदेव इन दिनों छाया हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बचपन का प्यार' गाने का असली गायक कौन है? इस गाने को गुजरात के एक आदिवासी लोक गायक कमलेश बरोट ने गाया है. ये गाना 2018 में बनाया गया. यह ओरिजनल गाना भी वायरल है. कमलेश अबतक 6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं. वे गीतकार भी हैं और खुद ही गाने कंपोज भी करते हैं. खुद कमलेश ने भी सहदेव की तारीफ की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी चर्चा है कि यह गाना भोजपुरी सिंगर मोनू अलबेला (Singer Monu Albela) ने गाया था. मोनू अलबेला ने हाल ही में गाने का रीशूट कर एक वीडियो तैयार किया है. मोनू अलबेला का गाना 'बचपन का प्यार' एक बार फिर यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को अजय बचन ने लिखा है. मोनू अलबेला के साथ फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने भी इस गाने के अपनी खूबसूरत आवाज दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.