रायपुर: कोविड के नए वेरिएंट (New Variant of Covid) के आने से दुनियाभर के सभी देश सावधान हो गए हैं. नए वेरिएंट (New Variant ) के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर खलबली मच गई है. नया वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variant Omicron) पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया. ओमिक्रोन वेरिएंट (Variant Omicron) के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भी चिंता जाहिर की है.
नए वेरिएंट (New Variant ) के सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरते ही क्वारंटाइन (Quarantine) किया जा रहा है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन पर बोले सीएम, नए वैरिएंट वाले देशों से आवाजाही रोकी जाए
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (National Institute of Communicable Diseases) की ओर से बयान आया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट वायरस (Omicron Variant Virus) , अगर आपके शरीर में आता है तो इसके कुछ विशेष लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. एनआईसीडी के मुताबिक यह भी कहा गया है कि डेल्टा की तरह ओमिक्रोन से संक्रमित हुए कुछ लोग भी एसिम्टोमेटिक थे. ऐसे में एनआईसीडी ने माना कि ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में कोई अलग तरह के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे.