बिलासपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक महिला आयोग की जनसुनवाई करने शुक्रवार को बिलासपुर पहुंची हैं. उन्होंने जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में 23 लिस्टेड प्रकरणों पर भी सुनवाई की. अपने प्रवास के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान पर पलटवार किया है.
किरणमयी नायक ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को आड़े हाथों लिया. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लड़कियों की फटी जींस के बयान पर किरणमयी नायक ने भाजपा को कुंठित मानसिकता वाली पार्टी बताया. उन्होंने RSS के हाफ पैंट को लेकर भी जमकर निशाना साधा.
RSS पर साधा निशाना
किरणमयी नायक ने कहा कि महिलाओं की फटी जींस देखकर भाजपा को शर्म आती है. लेकिन जब RSS के लोग हॉफ पैंट पहनकर अपने घुटने दिखाते हैं, तब उन्हें अपने आप पर शर्म नहीं आती है. जो भाजपा नेता आज राजनीति कर रहे हैं. उन्हें 18वीं सदी में पैदा होना था. क्योंकि उनकी बातें उस जमाने की नजर आती है. ये गलती से इस सदी में आ गए हैं.
तीरथ सिंह रावत के बयान पर बवाल
कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने साथ हुए एक किस्से का भी जिक्र किया. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजस्थान से आ रहे थे. विमान में अपनी सीट की बगल में बैठी महिला का जिक्र करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जब मेरी उनसे बातचीत हुई तो मैंने उनकी तरफ देखा, तो उनकी जींस घुटने के पास फटी हुई थी. हाथ में देखा तो कई कड़े थे. मैंने उनसे पूछा बहन जी आपको कहां जाना है. उन्होंने कहा मुझे दिल्ली जाना है.
फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं. तीरथ सिंह रावत के मुताबिक महिला एक एनजीओ चलाती है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि फटी जींस में घुटने दिखाते हुए जब महिला समाज के बीच जाती है, तो वह क्या संस्कार देगी?
तीरथ सिंह रावत ने कहा यह जो वातावरण बन रहा है यह सही नहीं है. यह अंग्रेजों का वातावरण बन रहा है और अंग्रेजों को लोग बढ़िया समझते हैं. सीएम ने कहा कि घर में बच्चों को अच्छे संस्कार दो. जिस बच्चे में संस्कार हैं वह कभी फेल नहीं हो सकता है.