रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में पड़ोसी ने एक 4 वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया है. बाइक में घुमाने के बहाने आरोपी बच्चे को लेकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा. बालक और आरोपी का परिवार 2 साल से उरला क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है. ऐसे में बच्चा आरोपी से घुलमिल गया था. इस केस में 48 घंटे हो गए अब तक न तो आरोपी का पता चला है और न ही बच्चे का. आरोपी जब से बच्चे को अपने साथ लेकर गया है. उसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद, लेकिन पुलिस के हाथ खाली
आपको बता दें कि आरोपी जब से बच्चे को लेकर गया ह.। उसके बाद से दोनों का पता नहीं चल पाया है. इधर उरला थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसमें आरोपी बच्चे को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. 48 घंटे बीत गए हैं. बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. कोई सुराग नहीं मिलने से तरह तरह की अफवाहें सामने आ रही है. ऐसे में अपने लाल के बारे में सोच-सोच कर परिजनों का बुरा हाल है.
रायपुर: कपड़ा कारोबारी अमिर सोहेल अपहरण मामला, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया
ऐसे किडनैपिंग की घटना को दिया अंजाम:पुलिस ने बताया कि उरला में जयेंद्र चेतन परिवार के साथ रहता है. उसके दो बेटे दिव्यांश, 6 साल और हर्ष चेतन चार साल के हैं. जयेंद्र फैक्ट्री में काम करता है. वह मंगलवार को ड्यूटी पर गया था. घर पर पत्नी और दोनों बच्चे थे. सुबह 10:00 बजे पड़ोस में रहने वाला पंचराम गेंड्रे उनके घर आया. दोनों भाई दिव्यांश और हर्ष को बाइक में बैठा कर घुमाने ले गया. अक्सर बच्चों को घुमाने के लिए वह ले जाता था. उन्हें चॉकलेट देता था. इसलिए परिजन उस पर भरोसा करते थे. आधे घंटे बाद उसने दिव्यांशु को घर के पास छोड़ दिया और हर्ष को लेकर चला गया. उसके बाद से लौट कर नहीं आया.
बच्चे को ढूंढने दो टीमें रवाना :उरला थाना प्रभारी भरत ने बताया कि बच्चे की पतासाजी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग जगहों पर रवाना की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बच्चे को ले जाता दिखाई दे रहा है. साथ ही आरोपी का फोटो भी पुलिस के हाथ लग गया है. सभी थानों में फोटो भेज दी गई है. बहुत जल्द पुलिस आरोपी के चंगुल से बच्चे को छुड़ा ले आएगी.