रायपुर: प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह ने 30 मीटर मेंस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में कुबेर सिंह दूसरे पोजिशन पर रहे. वहीं आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर विमेंस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है.
-
प्रथम 'खेलो इंडिया' जनजाति राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में #छत्तीसगढ़ को मिले पदक
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह और आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी तर्निका टेटा ने जीते रजत पदक।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री… pic.twitter.com/bNXxWuGlN3
">प्रथम 'खेलो इंडिया' जनजाति राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में #छत्तीसगढ़ को मिले पदक
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2023
आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह और आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी तर्निका टेटा ने जीते रजत पदक।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री… pic.twitter.com/bNXxWuGlN3प्रथम 'खेलो इंडिया' जनजाति राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में #छत्तीसगढ़ को मिले पदक
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2023
आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह और आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी तर्निका टेटा ने जीते रजत पदक।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री… pic.twitter.com/bNXxWuGlN3
25 मई को बिलासपुर में हुआ था ट्रायल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. राज्य के प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में 25 मई को अलग अलग स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया गया था.
त्रिपुरा को 4-0 से हराकार फाइनल में पहुंची विमेन फुटबाॅल टीम: विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में रविवार को छत्तीसगढ़ की टीम ने त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल दागे, जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया. दोनों के गोल से टीम ने जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल मैच 12 जून को खेला जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की विमेन टीम का सामना झारखंड से होगा.
ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई दी है.