ETV Bharat / state

Khelo India Tribal Games: आवासीय तीरंदाजी और एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते मेडल, सीएम ने दी बधाई

ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रहे प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के दो तीरंदाजों ने मेडल जीते हैं. आवासीय तीरंदाजी और एथलेटिक्स अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है.

Khelo India Tribal Games
खिलाड़ियों ने जीते मेडल
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:35 PM IST

रायपुर: प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह ने 30 मीटर मेंस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में कुबेर सिंह दूसरे पोजिशन पर रहे. वहीं आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर विमेंस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है.

  • प्रथम 'खेलो इंडिया' जनजाति राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में #छत्तीसगढ़ को मिले पदक
    आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह और आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी तर्निका टेटा ने जीते रजत पदक।
    मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री… pic.twitter.com/bNXxWuGlN3

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

25 मई को बिलासपुर में हुआ था ट्रायल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. राज्य के प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में 25 मई को अलग अलग स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया गया था.

jashpur: जशपुर के पहाड़ी कोरवा बच्चों का मिशन ओलंपिक, तीरंदाजी से लेकर तैराकी तक की ले रहे ट्रेनिंग
Balveer: सुविधाओं के अभाव में भी डटी रही तीरंदाज रमिता, तीरंदाजी में कमाया नाम
पिता-पुत्र की जोड़ी तैयार कर रहे एकलव्य, ये है तीरंदाजी की पाठशाला

त्रिपुरा को 4-0 से हराकार फाइनल में पहुंची विमेन फुटबाॅल टीम: विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में रविवार को छत्तीसगढ़ की टीम ने त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल दागे, जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया. दोनों के गोल से टीम ने जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल मैच 12 जून को खेला जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की विमेन टीम का सामना झारखंड से होगा.

Khelo India Tribal Games
विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल

ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई दी है.

रायपुर: प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह ने 30 मीटर मेंस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में कुबेर सिंह दूसरे पोजिशन पर रहे. वहीं आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर विमेंस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है.

  • प्रथम 'खेलो इंडिया' जनजाति राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में #छत्तीसगढ़ को मिले पदक
    आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह और आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी तर्निका टेटा ने जीते रजत पदक।
    मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री… pic.twitter.com/bNXxWuGlN3

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

25 मई को बिलासपुर में हुआ था ट्रायल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. राज्य के प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में 25 मई को अलग अलग स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया गया था.

jashpur: जशपुर के पहाड़ी कोरवा बच्चों का मिशन ओलंपिक, तीरंदाजी से लेकर तैराकी तक की ले रहे ट्रेनिंग
Balveer: सुविधाओं के अभाव में भी डटी रही तीरंदाज रमिता, तीरंदाजी में कमाया नाम
पिता-पुत्र की जोड़ी तैयार कर रहे एकलव्य, ये है तीरंदाजी की पाठशाला

त्रिपुरा को 4-0 से हराकार फाइनल में पहुंची विमेन फुटबाॅल टीम: विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में रविवार को छत्तीसगढ़ की टीम ने त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल दागे, जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया. दोनों के गोल से टीम ने जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल मैच 12 जून को खेला जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की विमेन टीम का सामना झारखंड से होगा.

Khelo India Tribal Games
विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल

ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.