ETV Bharat / state

शराब की अवैध तस्करी पर सख्त मंत्री कवासी लखमा, हवाई, रेल और बस अड्डों पर जांच केंद्र बनाने के निर्देश - Illegal smuggling of liquor in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब की अवैध तस्करी को लेकर सख्त हैं. उन्होंने इस पर रोक लगाने के लिए हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में जांच केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

Kawasi Lakhma instructed to set up an investigation center to stop illegal smuggling of alcohol
शराब की अवैध तस्करी पर सख्त मंत्री कवासी लखमा
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:55 AM IST

रायपुर: प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर जांच केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. आबकारी विभाग को पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि यात्री हवाई, रेल और सड़क मार्ग से अन्य राज्यों से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब लाकर उसका छत्तीसगढ़ में विक्रय कर रहे हैं.

यात्रियों द्वारा अन्य राज्यों से विशेष रूप से महंगी शराब लाकर बेचने की शिकायतें मिली हैं. इससे प्रदेश का आबकारी राजस्व प्रभावित हो रहा है. आबकारी मंत्री ने शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.

पढ़ें: डीजीपी ने IG और SP को लगाई फटकार, कहा-अवैध शराब की एक बूंद भी मिली, तो थानेदार होगा निलंबित

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के सचिव निरंजन दास ने बताया कि कोई भी यात्री अपने साथ खुद के उपभोग के लिए अधिकतम एक बोतल शराब ही परिवहन कर बिना रोक-टोक के ला सकता है. आबकारी विभाग ने संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है कि प्रदेश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर विभाग के जांच केंद्र खोले जाएं, ताकि इस शराब परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके. इसके लिए विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. जल्द ही विभाग द्वारा इन स्थानों पर जांच केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे.

डीजीपी भी शराब तस्करी को लेकर अधिकारियों को लगा चुके हैं फटकार

छत्तीसगढ़ डीजीपी ने नवंबर के महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक बैठक की थी. इसमें डीजीपी डीएम अवस्थी शराब की अवैध तस्करी को लेकर एक्शन मोड में नजर आए थे. उन्होंने पुलिस विभाग को चेतावनी दी थी कि अगर एक बूंद भी अवैध शराब मिली, तो थानेदार को निलंबित कर उसे बीजापुर में अटैच किया जाएगा, साथ ही एसपी के प्रति प्रकरण में आप्रशंसा दी जाएगी.

कड़ी कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैठक में सभी आईजी और एसपी को कड़े निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें. अवैध शराब मिलने पर संबंधित टीआई का निलंबन और राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जाए. सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, कर्वधा, मुंगेली शराब के अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखें. सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से भी उड़नदस्ता भेजकर कार्रवाई की जाएगी, जिस जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई हो, इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जाए.

छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध शराब की तस्करी जारी है, जिस पर पुलिस लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.

रायपुर: प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर जांच केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. आबकारी विभाग को पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि यात्री हवाई, रेल और सड़क मार्ग से अन्य राज्यों से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब लाकर उसका छत्तीसगढ़ में विक्रय कर रहे हैं.

यात्रियों द्वारा अन्य राज्यों से विशेष रूप से महंगी शराब लाकर बेचने की शिकायतें मिली हैं. इससे प्रदेश का आबकारी राजस्व प्रभावित हो रहा है. आबकारी मंत्री ने शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.

पढ़ें: डीजीपी ने IG और SP को लगाई फटकार, कहा-अवैध शराब की एक बूंद भी मिली, तो थानेदार होगा निलंबित

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के सचिव निरंजन दास ने बताया कि कोई भी यात्री अपने साथ खुद के उपभोग के लिए अधिकतम एक बोतल शराब ही परिवहन कर बिना रोक-टोक के ला सकता है. आबकारी विभाग ने संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है कि प्रदेश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर विभाग के जांच केंद्र खोले जाएं, ताकि इस शराब परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके. इसके लिए विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. जल्द ही विभाग द्वारा इन स्थानों पर जांच केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे.

डीजीपी भी शराब तस्करी को लेकर अधिकारियों को लगा चुके हैं फटकार

छत्तीसगढ़ डीजीपी ने नवंबर के महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक बैठक की थी. इसमें डीजीपी डीएम अवस्थी शराब की अवैध तस्करी को लेकर एक्शन मोड में नजर आए थे. उन्होंने पुलिस विभाग को चेतावनी दी थी कि अगर एक बूंद भी अवैध शराब मिली, तो थानेदार को निलंबित कर उसे बीजापुर में अटैच किया जाएगा, साथ ही एसपी के प्रति प्रकरण में आप्रशंसा दी जाएगी.

कड़ी कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैठक में सभी आईजी और एसपी को कड़े निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें. अवैध शराब मिलने पर संबंधित टीआई का निलंबन और राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जाए. सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, कर्वधा, मुंगेली शराब के अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखें. सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से भी उड़नदस्ता भेजकर कार्रवाई की जाएगी, जिस जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई हो, इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जाए.

छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध शराब की तस्करी जारी है, जिस पर पुलिस लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.