रायपुर : आज सोशल मीडिया के समय में बच्चों का रुझान अपनी संस्कृति की तरफ से हटता जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमर राम सेवा संस्कृति समिति की ओर से तीन दिवसीय 'कौशल्या के राम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.
कार्यक्रम का आयोजन 4, 5 और 6 अक्टूबर को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में किया गया है. महापौर ने बताया कि जिन मोहल्लों में राम लीला की मंडली और महिलाओं के द्वारा रामायण गाया जाता है, उन्हें भी कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में राम भगवान के जीवन का चित्रण उनका व्यक्तित्व और उनका अपने पिता दशरथ के प्रति निष्ठा को मंच के माध्यम से लोगों को दिखाया जाएगा. हमारी संस्कृति और संस्कार को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.