ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: सरोज पांडे से करुणा शुक्ला का सवाल, 'BJP के भाई साहबों को क्यों नहीं भेजी राखी'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में समाज कल्याण बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष करुणा शुक्ला ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल किया कि बहनजी ने अपने बीजेपी के भाईयों को राखी क्यों नहीं भेजी.

karuna shukla
करुणा शुक्ला
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 2:30 PM IST

रायपुर: कांग्रेस सरकार में समाज कल्याण बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष करुणा शुक्ला ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजने को लेकर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे से सवाल किया कि बीजेपी के भाई साहबों को उन्होंने अब तक राखी क्यों नहीं भेजी. करुणा शुक्ला यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी काफी भाई साहब हैं और क्या उन्हें अपने भाई साहबों पर भरोसा नहीं है.

करुणा शुक्ला

पढ़ें: करुणा शुक्ला EXCLUSIVE: भ्रष्टाचार दूर करना और जरूरतमंदों को लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता

'राखी पर राजनीति देश-प्रदेश के लिए खराब संकेत'

करुणा शुक्ला ने बीजेपी नेताओं में राजनीतिक शिष्टता का अभाव होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राखी भाई-बहनों का पवित्र त्योहार है और बीजेपी राखी पर भी राजनीति कर रही है, जो कि ना देश के लिए अच्छा संकेत है और ना ही प्रदेश के लिए अच्छा संकेत है. ETV भारत से चर्चा में उन्होंने कहा कि सरोज पांडे ने अपने बीजेपी के भाइयों को छोड़कर हमारे मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे सीएम ने जो कहा है वो उसे जरूर पूरा करेंगे. अब तक उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, उसे इतने कम समय में पूरा कर दिखाया है.

पढ़ें: सरोज पांडेय को छाया वर्मा की नसीहत, कहा-महोदया एक बार रमन और मोदी को भी भेजिए राखी

रक्षाबंधन से पहले राखी पर सियासत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राखी के त्योहार से पहले ही 'राखी' पर हलचल तेज हो गई है. यहां की राजनीति में राखी पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल कुछ दिनों पहले राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजी. राखी के साथ ही उन्होंने एक पत्र भी भेजा जिसमें उन्होंने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल से अपना वादा पूरा करने की अपील की. पत्र में सरोज पांडे ने लिखा कि प्रदेश की लाखों बहनों के साथ, वो खुद भी उपहार का इंतजार कर रही हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर, चुनावी वादों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार

रायपुर: कांग्रेस सरकार में समाज कल्याण बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष करुणा शुक्ला ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजने को लेकर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे से सवाल किया कि बीजेपी के भाई साहबों को उन्होंने अब तक राखी क्यों नहीं भेजी. करुणा शुक्ला यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी काफी भाई साहब हैं और क्या उन्हें अपने भाई साहबों पर भरोसा नहीं है.

करुणा शुक्ला

पढ़ें: करुणा शुक्ला EXCLUSIVE: भ्रष्टाचार दूर करना और जरूरतमंदों को लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता

'राखी पर राजनीति देश-प्रदेश के लिए खराब संकेत'

करुणा शुक्ला ने बीजेपी नेताओं में राजनीतिक शिष्टता का अभाव होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राखी भाई-बहनों का पवित्र त्योहार है और बीजेपी राखी पर भी राजनीति कर रही है, जो कि ना देश के लिए अच्छा संकेत है और ना ही प्रदेश के लिए अच्छा संकेत है. ETV भारत से चर्चा में उन्होंने कहा कि सरोज पांडे ने अपने बीजेपी के भाइयों को छोड़कर हमारे मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे सीएम ने जो कहा है वो उसे जरूर पूरा करेंगे. अब तक उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, उसे इतने कम समय में पूरा कर दिखाया है.

पढ़ें: सरोज पांडेय को छाया वर्मा की नसीहत, कहा-महोदया एक बार रमन और मोदी को भी भेजिए राखी

रक्षाबंधन से पहले राखी पर सियासत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राखी के त्योहार से पहले ही 'राखी' पर हलचल तेज हो गई है. यहां की राजनीति में राखी पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल कुछ दिनों पहले राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजी. राखी के साथ ही उन्होंने एक पत्र भी भेजा जिसमें उन्होंने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल से अपना वादा पूरा करने की अपील की. पत्र में सरोज पांडे ने लिखा कि प्रदेश की लाखों बहनों के साथ, वो खुद भी उपहार का इंतजार कर रही हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर, चुनावी वादों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार

Last Updated : Jul 25, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.