रायपुर: कृष्णजन्माष्टमी पर रायपुर में विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही हांडी मैदान में यह प्रतियोगिता रखी गई थी. इस दही हांडी प्रतियोगिता शामिल होने दूर-दूर से टोली पहुंची थी.इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 26 से ज्यादा टोलियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी मटकी फोड़ी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा थी.
महिला और पुरुषों की टीम ने फोड़ी मटकी: यहां महिला और पुरुष टोली ने एक के बाद एक मटकी फोड़ने का प्रयास करते रहे थे. यहां पर एक मटकी महिलाओं के फोड़ने के लिए लगाई गई थी जिसकी ऊंचाई लगभग 30 फीट थी. वहीं दूसरी मटकी पुरुषों के लिए रखी गई थी, इसकी ऊंचाई लगभग 40 फीट थी. इतना ही नहीं यहां मलखंभ पर भी मटकी बांधी गई थी. जिसे फोड़ने के लिए भी टोली पहुंची हुई थी.
मटकी फोड़ते वक्त 40 फीट ऊंची रस्सी पर झूल गया कन्हैया: काफी देर प्रयास करने के बाद एक टोली मटकी फोड़ने में कामयाब रही. लेकिन इस दौरान उनकी मटकी फोड़ने का अंदाज कुछ अलग ही था. पहले इस टीम के गोविंदाओं ने एक के ऊपर एक खड़े होकर पिरामिड बनाया और जैसे ही मटकी के नजदीक पहुंचे वैसे ही पिरामिड टूट गया. लेकिन इस बीच मटकी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़ा सदस्य रस्सी पर चालीस फीट की ऊंचाई पर झूल गया. उसे रस्सी में झूलता देख हड़कंप मच गया.बाद में पता चला कि यह इस टोली का मटकी फोड़ने का अपना स्टाइल था. जो बाद में लोगों को काफी पसंद आया .रस्सी पर झूल रहा टोली का सदस्य एक-एक कर रस्सी में अलग-अलग जगह बंधे हुए सभी मटकी को फोड़ने लगा. वहीं नीचे खड़े उसके टोली के लोग उसका उतारने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक वह ऐसे ही रस्सी पर उछल कूद करता रहा और बाद में नीचे आ गया.
महिला गोविंदाओं की टोली ने लोगों का दिल जीता: वहीं महिलाओं की टोली ने भी काफी देर तक मटकी फोड़ने का प्रयास किया. मटकी फोड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वे बार-बार पिरामिड बनाती, लेकिन मटकी तक पहुंचाने के पहले ही यह पिरामिड टूट जाता है और सभी महिलाएं नीचे गिर जाती. कई बार यह महिला टोली मटकी तक पहुंच गई. लेकिन जब तक मटकी फोड़ पाती वह नीचे गिर जाती. बता दें कि रायपुर गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही-हांडी मैदान में यह मटकी फोड़ प्रतियोगिता पिछले 13 सालों से लगातार आयोजित की जा रही है. इस बार प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए 5 लाख 71000 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.