ETV Bharat / state

मां महामाया मंदिर समेत कई देवी मंदिरों में नहीं होंगे ज्योति कलश प्रज्वलित - नवरात्री

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस बार मां महामाया मंदिर समेत कई देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित नहीं होंगे.

jyoti-kalash-will-not-be-lit-in-devi-temples-of-raipur
नहीं होंगे ज्योति कलश प्रज्वलित
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 7:29 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में बुधवार 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्र का पर्व मनाया जाएगा. रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर सहित कई देवी मंदिरों में इस बार ज्योति कलश प्रज्वलित नहीं किए जाएंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी किए गए सरकारी एडवाइजरी के बाद महामाया मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है.

नहीं होंगे ज्योति कलश प्रज्वलित

भीड़ को देखते हुए मंदिरों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजधानी के महामाया मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित कराने के लिए पंजीयन करा चुके 6000 भक्तों को अगली नवरात्रि तक इंतजार करना होगा.

नवरात्र के 9 दिनों में मां महामाया की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की जाएगी. दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्योति कलश प्रज्वलित नहीं करने का फैसला लिया गया है. मंदिर में भक्तों की एंट्री भी नहीं होगी.

रोज की जाएगी पूजा आरती

हालांकि महामाया मंदिर में माता की ज्योति कलश इस बार भी जलेगी, ताकि सदियों से चली आ रही परंपरा खंडित न हो. रोज की पूजा आरती में भी कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है. महामाया मंदिर के पुजारी मनोज शुक्ला ने बताया कि '11,000 ज्योति प्रज्वलित की देखरेख के लिए लगभग 400 कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है. इतने सारे लोग एक जगह पर रहेंगे तो कोरोना के संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाएगा इसलिए ये फैसला लिया गया है'.

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में बुधवार 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्र का पर्व मनाया जाएगा. रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर सहित कई देवी मंदिरों में इस बार ज्योति कलश प्रज्वलित नहीं किए जाएंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी किए गए सरकारी एडवाइजरी के बाद महामाया मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है.

नहीं होंगे ज्योति कलश प्रज्वलित

भीड़ को देखते हुए मंदिरों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजधानी के महामाया मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित कराने के लिए पंजीयन करा चुके 6000 भक्तों को अगली नवरात्रि तक इंतजार करना होगा.

नवरात्र के 9 दिनों में मां महामाया की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की जाएगी. दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्योति कलश प्रज्वलित नहीं करने का फैसला लिया गया है. मंदिर में भक्तों की एंट्री भी नहीं होगी.

रोज की जाएगी पूजा आरती

हालांकि महामाया मंदिर में माता की ज्योति कलश इस बार भी जलेगी, ताकि सदियों से चली आ रही परंपरा खंडित न हो. रोज की पूजा आरती में भी कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है. महामाया मंदिर के पुजारी मनोज शुक्ला ने बताया कि '11,000 ज्योति प्रज्वलित की देखरेख के लिए लगभग 400 कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है. इतने सारे लोग एक जगह पर रहेंगे तो कोरोना के संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाएगा इसलिए ये फैसला लिया गया है'.

Last Updated : Mar 24, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.