रायपुर: राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स अपनी 2 सूत्री मांग को लेकर 26 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज हड़ताल का दूसरा दिन है. इस हड़ताल की वजह से ओपीडी में मरीजों को खासा परेशानी की सामना करना पड़ रहा हैं.
जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपंड बढ़ाने और सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर हैं. उन्होंने हड़ताल से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी मुलाकात की थी, लेकिन मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भी जूनियर डॉ. हड़ताल पर चले गए. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में रायपुर मेडिकल कॉलेज के 375 जूनियर डॉक्टर और 130 इंटर्न कर रहे डॉक्टर शामिल है
पढ़ें- रायपुर: डीकेएस अस्पताल में सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने जूडा की हड़ताल पर सख्त लहजे में साफ कहा था कि, किसी के रहने न रहने से काम नहीं रुकेगा. वहीं जूनियर डॉक्टर्स ने भी चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो शुक्रवार से इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी.