रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात करने के बाद भी राजधानी में जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. मुलाकात के दौरान सिंहदेव ने डॉक्टर्स की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था.
दरअसल, मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिले थे, जिसके बाद सिंहदेव ने जूडा की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा भी दिलाया था.
पढ़ें : PJNM के जूनियर डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
मंत्री के भरोसा दिए जाने के बाद भी बुधवार सुबह 8 बजे से जूडा ने स्टाइपंड बढ़ाने और सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है और 48 घंटे के लिए ओपीडी बंद कर दी है. साथ ही 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि, 'अगर उनकी मांगें 48 घंटे में नहीं मानी गई तो इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी जाएंगी'.