रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार तेज हो गया है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सियासी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी दौरा हो रहा है.
शनिवार को रायपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा: जेपी नड्डा 28 अक्टूबर की शाम को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक करेंगे. 29 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष एकमट्टम कॉम्प्लेक्स में बैठक के बाद अमलीडीह में 'मन की बात' कार्यक्रम में भाग लेंगे.
राजनांदगांव में जेपी नड्डा: जेपी नड्डा डोंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के ठेलकाडीह गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. वह पंडरिया के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे. फिर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा जाएंगे और एक अन्य सभा को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को है. वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा: शनिवार को राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बड़ी घोषणा भी राहुल गांधी कर सकते हैं.