रायपुरः 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग जरिए पदाअधिकारियों से चर्चा किया. इस चर्चा में रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में संगठन मंत्री सौदान सिंह और पवन साय उनसे सीधे जुड़े. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उनका उद्बोधन सुना.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सरकार के एक साल के दौरान किए गए काम और उपलब्धियों को बताया.
पढ़ेंः-अजीत जोगी: ग्वालियर में बतौर IAS हुई थी पहली पोस्टिंग
प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के विश्वास को हासिल करने वाली सरकार है. एक साल में ही मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और एनआरसी जैसे मुद्दों पर बड़ा निर्णय ली है.
पढ़ेंः-अजीत जोगी: जिसके बिना छत्तीसगढ़ की राजनीति का जिक्र पूरा नहीं होगा...
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 साल के कार्रकाल पूरा होने पर बधाई दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में भी केंद्र की मोदी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के एलान के साथ सरकार ने आम लोगों को राहत देने का काम कर रही है. आज कोरोना के महामारी में भी सरकार ने देश को एक जुट बनाए रखने में बड़ा काम कर रही है.